Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में




  1. 1  जिसे पुस्तकें पढ़ने का शौक है, वह सब जगह सुखी रह सकता है।
                                                                              महात्मा गांधी

    2  सितारों तक हम भले ही न पहुँच सके, लेकिन उनकी तरफ निगाह तो रहनी ही चाहिए।
                                                                                                                              नेहरू

    3  जो यह सोचकर भयभीत रहता है कि कहीं हार न जाए वह निश्चित रूप से हारेगा।
                                                                                                                नेपोलियन

    4  नवयुवकों के लिए मेरा संदेश तीन शब्दों में है—परिश्रम, परिश्रम, परिश्रम।
                                                                                                         विस्मार्क

    5  सम्भव असम्भव से पूछता है—‘तुम्हारा निवास स्थान कहां है ?’ —‘निर्बलों के स्वप्नों में’
                                                                                                                                    टैगोर

    6  भाग्य के भरोसे बैठे रहने पर भाग्य सोया रहता है और हिम्मत बॉधकर खडे़ होने पर भाग्य भी उठ खड़ा होता है।
                                                                                                                                                        अज्ञात

    7  अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाओ और इसके बाद अपना सारा शारीरिक और मानसिक बल, जो ईश्वर ने तुम्हें दिया है, उसमें लगा दो।
                                                                                                                                                    कार्लाइल

    8  असफलता से वही अछूता है, जो कोई प्रयास नहीं करता।
                                                                                 व्हेटली

    9  अपने सामने एक ही साध्य रखना चाहिए। उस साध्य के सिद्ध होने तक दूसरी किसी बात की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए। रात—दिन सपने तक में उसी की धुन रहे, तभी सफलता मिलती है।
                                                                                                                                        स्वामी विवेकानन्द

    10  चापलूसी करने वाले से सदा बचे रहो, वह बड़ा भारी चोर होता है। वह तुम्हें मूर्ख बनाकर तुम्हारा समय भी चुराता है और बुद्धि भी।
                                                                                                                                             आचार्य चाणक्य

    11  जीवन कितना ही छोटा हो, समय की बर्बादी से वह और भी छोटा बना दिया जाता है।
                                                                                                                        जॉनसन

    12  समय की प्रतीक्षा सब करते हैं, किन्तु उससे लाभ उठाना बुद्धिमानों का ही काम है।
                                                                                                                    उमाशंकर

    13  मन का संकल्प जो स्वीकार कर ले, वही घटित होना शुरू हो जाता है।
                                                                                       आचार्य रजनीश

    14  सफलता मिलती है समझदारी और परिश्रम से। यदि तुम्हें चढ़ना है, तो दोनों को अपना लो।
                                                                                                                                        माध

    15  पीछे के अनुभव से जो लाभ नहीं उठाते, वे भविष्य को बना नहीं सकते, जो भविष्य में दूर तक नहीं देखता, वह ठोकर खाकर गिर पड़ता है।
                                                                                                                                                          गुरूदत्त

    16  प्रत्येक विचार, प्रत्येक कर्म का फल अवश्य मिलता है। अच्छे का अच्छा और बुरे का बुरा। यही प्रकृति का नियम है। इसमें देर हो सकती है पर अंधेर नहीं। इसलिए अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो अच्छे विचार रखिए, सद्कर्म करिये और जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सहायता तथा सेवा करिये। मार्ग में आने वाली कठिनाइयों, बाधाओं और दूसरों की कटु आलोचनाओं से अपने मन को अशांत न होने दीजिये।
                                                                                                                                                    स्वेट मार्डेन

    17  उस व्यक्ति के लिए कुछ भी असम्भव नहीं है, जो संकल्प कर सकता है और फिर उस पर आचरण कर सकता है, सफलता का यही नियम है।
                                                                                                                                                      मोराबी

    18  कष्ट ही तो वह प्रेरक शक्ति है जो मनुष्य को कसौटी पर परखती है और आगे बढ़ाती है।
                                                                                                                             सावरकर

    19  सही स्थान पर बोया गया सुकर्म का बीज ही महान फल देता है।
                                                                                कथा सरित्सागर

    20  यदि असंतोष की भावना को लगन व धैर्य से रचनात्मक शक्ति में न बदला जाए तो वह ख़तरनाक भी हो सकती है।
                                                                                                                                                  इंदिरा गांधी

    21  बाधाएँ व्यक्ति की परीक्षा होती हैं। उनसे उत्साह बढ़ना चाहिए, मंद नहीं पड़ना चाहिए।
                                                                                                                             यशपाल

    22  जंज़ीरें, जंज़ीरें ही हैं, चाहे वे लोहे की हों या सोने की, वे समान रूप से तुम्हें गुलाम बनाती हैं।
                                                                                                                        स्वामी रामतीर्थ

    23  जय उसी की होती है जो अपने को संकट में डालकर कार्य संपन्न करते हैं। जय कायरों की कभी नहीं होती।
                                                                                                                                           जवाहरलाल नेहरू


  2. बचपन से ही हम यही सुनते आ रहे थे कि एक वक्त में एक ही काम करो, एक साधे सब सधे, सब साधे सब जाए..दो नावों की सवारी में डूबने का खतरा रहता है..। शायद हमारे बुजुर्गो की इन बातों के पीछे यही सोच काम कर रही होगी कि किसी भी काम के अच्छे परिणाम के लिए एकाग्रता की जरूरत होती है। फिर वक्त के साथ जीवनशैली व्यस्त से व्यस्ततम होने लगी। सीमित समय और संसाधनों में बेहतर परिणाम हासिल करने के नए-नए तरीके ढूंढे जाने लगे।
    क्या है मल्टीटास्किंग
    दरअसल मल्टीटास्किंग शब्द कंप्यूटर इंजीनियररिंग के क्षेत्र से लिया गया है। 90 के दशक तक कंप्यूटर हमारी जीवनशैली का जरूरी हिस्सा बन चुका था। इसके बाद सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों ने यह सोचना शुरू किया कि अगर कंप्यूटर का माइक्रो प्रोसेसर एक ही वक्त में कई अलग-अलग तरह के कार्य करता है तो मानव मस्तिष्क ऐसा क्यों नहीं कर सकता? यही वह दौर था, जब पूरी दुनिया में मल्टीटास्किंग स्किल पर बहस छिड गई। मैनेजमेंट से जुडे कुछ लोगों का ऐसा मानना था कि इससे हमारे दिमाग की सक्रियता बढ जाएगी और कम समय में ज्यादा काम निबटाना संभव होगा, पर कुछ लोग इसके पक्ष में नहीं थे। उनका मानना था कि शुरुआत में भले ही इसके अच्छे परिणाम हासिल हों, लेकिन एक समय के बाद इसके कई नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे।
     
    वक्त की जरूरत
    आज मल्टीटास्किंग वक्त की जरूरत बनती जा रही है क्योंकि कडी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में हर इंसान दूसरे से आगे निकलना चाहता है। प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढने के लिए लोग यही चाहते हैं कि वे एक साथ ज्यादा से ज्यादा कार्यो को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें। आपने नोटिस किया होगा कि एंटरटेनमेंट सेक्टर में कितना जबरदस्त बदलाव आया है। पहले फिल्मों के प्लेबैक सिंगर केवल गाना जानते थे, पर स्टेज परफॉर्मेस के दौरान आज के प्राय: सभी सिंगर्स गाने के साथ डांस भी सीख गए हैं। बात सिर्फ इतनी है कि चाहे सिंगर हो या इंजीनियर, हर इंसान को अपने मूल कार्य की प्रकृति से जुडे अन्य कार्यो को भी सीखने-समझने की कोशिश करनी चाहिए। यह उसकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है।
    जरूरी है निश्चित सीमा रेखा
    हाल ही में कुछ अमेरिकी कंपनियों द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि वहां काम कर रहे भारतीय मल्टीटास्किंग कार्यशैली अपनाने में सबसे आगे हैं। इसके अलावा सर्वेक्षणों से यह बात भी सामने आई है कि पुरुषों की तुलना में स्त्रियां अधिक तत्परता से मल्टीटास्किंग कार्यशैली अपनाती हैं, क्योंकि घरेलू कार्यो के अनुभवों से उन्हें इस बात का सही अंदाजा होता है कि कम समय में कई कार्यो को अच्छी तरह कैसे निबटाया जा सकता है। समय और ऊर्जा की बचत के लिए एक ही वक्त में कई काम करने में कोई बुराई नहीं है, पर ऐसा करते समय आपको कार्य की प्रकृति और गंभीरता पर जरूर विचार करना चाहिए। मिसाल के तौर पर अगर कंप्यूटर पर कोई बडी फाइल खुलने में ज्यादा वक्त लेती है तो इस बीच आप अपना जरूरी फोन कॉल निबटा लें। इससे समय की बचत होगी और एक साथ दो काम आसानी से पूरे हो जाएंगे, पर ऐसा करने से पहले आपको कार्य की प्रकृति को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप बैंक के कैश काउंटर पर बैठते हैं तो कैश संभालने के अलावा किसी दूसरे काम के बारे में सोचना भी आपके लिए बहुत भारी पड सकता है।
    टाइम और स्किल मैनेजमेंट
    मल्टीटास्किंग कार्यशैली को ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है-समय और प्रोफेशनल स्किल्स को सही ढंग से मैनेज करने की। अगर वक्त की कीमत पहचानते हुए दिन के एक-एक मिनट का सही इस्तेमाल किया जाए तो इससे एक वक्त में कई कार्यो को कुशलता से निबटाया जा सकता है। इसके लिए पूरे दिन की दिनचर्या में घंटों के हिसाब से अपने कार्यो की डेडलाइन तय करें। हो सकता है कि शुरुआत में आप निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा न कर पाएं, पर कुछ दिनों के अभ्यास से ही आपको खुद-ब-खुद फर्क नजर आएगा। आपको इस बात का सही अंदाजा होना चाहिए कि किसी एक कार्य में कितना समय खर्च होगा। फिर उसी हिसाब से दो कार्यो के बीच के खाली समय का इस्तेमाल छोटे कार्यो के लिए कर सकते हैं।
     
    न खोएं अपनी पहचान
    चाहे क्रिकेट का मैदान हो या आपका कार्यस्थल, ऑलराउंडर होना अच्छी बात है, पर अगर आप अच्छे बल्लेबाज हैं तो चाहे कितनी ही अच्छी फील्डिंग क्यों न करते हों, आपको अपनी बैटिंग सुधारने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। अति उत्साह में आकर आप अपनी प्राथमिकताएं न भूलें। जो कार्य सबसे जरूरी हो उस पर पहले ध्यान दें और उसे पूरा करने के बाद ही कोई नया काम शुरू करें। अगर बीच में कोई नया काम करना भी पडे तो उसे पूरा करके तुरंत अपने मुख्य काम में जुट जाएं। 

    अंग्रेजी में एक कहावत है- जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स, मास्टर ऑफ नन अर्थात कुछ लोग सभी कार्यो के बारे में थोडा-थोडा जरूर जानते हैं, लेकिन किसी भी एक काम में उनकी विशेषज्ञता नहीं होती। मल्टीटास्किंग कार्यशैली में भी इसी बात का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसलिए आप अपने फील्ड से संबंधित नए प्रोफेशनल स्किल्स जरूर सीखें पर किसी एक कार्य में ऐसी दक्षता हासिल करने की कोशिश करें, जो आपकी खास पहचान बन जाए।
    मल्टीटास्किंग कार्यशैली की खूबियों और खामियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कार्य की प्रकृति और गंभीरता को समझते हुए अगर इसे संतुलित ढंग से अपनाया जाए तो इसका अधिकतम लाभ हासिल किया जा सकता है।
    मल्टीटास्किंग कार्यशैली
    पायदे 1. कम समय में ज्यादा कार्य होता है।
    2. कार्यक्षमता बढती है।
    3. समय और संसाधनों की बचत होती है और उनका इस्तेमाल दूसरे उत्पादक कार्यो के लिए किया जा सकता है।
    4. कम समय में लक्ष्य हासिल करने से कार्य करने वाले व्यक्ति के मन में उत्साह का संचार होता है और उसका आत्मविश्वास भी बढता है।
    5. इसे अपनाने से प्रोफेशनल स्किल्स में इजाफा होता है।
    नुकसान
    1. शुरुआती दौर में मल्टीटास्किंग कार्यशैली के फायदे जरूर नजर आते हैं, पर इसे लंबे समय तक अपनाने के बाद रिजल्ट की क्वॉलिटी और कार्यक्षमता में गिरावट आने लगती है। 


    2. जब किसी को मल्टीटास्टिंग कार्यशैली की आदत पड जाती है तो वह अनजाने में इसका इस्तेमाल अनुत्पादक और व्यक्तिगत कार्यो के लिए भी करने लगता है। मसलन कंप्यूटर पर काम करते हुए चैंटिंग और फोन पर बातें करना आदि।

    3. इसे अपनाने वाले लोगों की एकाग्रता में कमी आती है और नतीजतन वे एक साथ कई कार्यो को तो निबटा सकते हैं, पर उनकी कार्यशैली से परफेक्शन खत्म होने लगता है।

    4. अब तक किए गए किए अनुसंधानों से यह तथ्य सामने आया है कि मल्टीटास्किंग होने की वजह से आजकल लोगों में शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है।

    5. मल्टीटास्किंग कार्यशैली अपनाने वाले लोगों की ऐसी आदत बन जाती है कि वे केवल प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी इसे अपनाने लग जाते हैं। मसलन, ब"ो को पढाते समय मोबाइल पर बातें करना, टीवी देखते हुए खाना आदि। नतीजतन स्वास्थ्य और रिश्तों पर भी इसका नकारात्मक असर दिखाई देने लगता है।


  3. फेस योग कहीं भी बैठ कर आप कर सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा कि रोजाना नियमित रूप से एक ही जगह और एक ही समय पर करें। ताकि यह आपकी आदत में शामिल हो जाए।

    आखिर ताउम्र जवां रहने का मामला है। आप इसे कार में बैठकर, ऑफिस या डेस्कटॉप के सामने कहीं भी कर सकती हैं। इसके लिए योग मैट भी जरूरी नहीं है। इसमें रोजाना मात्र 15-20 मिनट लगते हैं और इसे आप हफ्ते में छह दिन कर सकती हैं। जिस तरह शरीर को स्वस्थ और युवा रहने के लिए एक्सरसाइज की जरूरत होती है। उसी प्रकार चेहरे की मांसपेशियों को मजबूत और चेहरे पर कसाव लाने के लिए भी एक्सरसाइज की जरूरत होती है।

    तनाव, परेशानी, चिंता, गुस्सा और पल-पल बदलने वाले चेहरे के भावों से आए उम्र के निशान को हटाने और चेहरे को तनावमुक्त रखने के लिए आप भी फेस योग को अपना सकती हैं।

    क्यों जरूरी है

    फेस योग की सभी एक्सरसाइज से चेहरे का रक्त संचार बढता है, त्वचा को अधिक ऑक्सीजन और पोषण मिलता है। इस तरह त्वचा स्वस्थ और चमकदार होने के साथ-साथ युवा नजर आती है।

    1. लाफिंग आउट लाउड फेस : 
    जमीन पर सीधी बैठ जाएं। खुलकर जोर से हंसे। हंसते हुए दोनों हाथ की तर्जनी को चीक्स बोन के नीचे रखें। सपोर्ट देते हुए गाल ऊपर की तरफ लिफ्ट करें। इस अवस्था में 5-10 सेकंड तक रुकें। इसे 20 बार दोहराएं। इससे चीक्स टोन अप होते हैं व उनमें कसाव आता है।

    2. सैश माउथ एक्सरसाइज: 
    आराम की मुद्रा में बैठ जाएं। सांस खींचते हुए दाहिने तरफ का गाल फुलाएं फिर बायीं तरफ का फुलाएं। ऐसा दोनों तरफ से बारी-बारी करें। बीस बार यह प्रक्रिया दोनों तरफ से करें। इससे गाल फर्म रहते हैं। झुर्रियां नहीं पडतीं।

    3. स्माइलिंग फिश फेस : 
     आराम की मुद्रा में बैठें। चेहरा मछली की तरह बनाएं। इसके लिए होंठों को भीतर की ओर खीचें। गालों में भी खिंचाव महसूस करें। इस पोज में हंसने की कोशिश करें। यह दिखेगा नहीं, आप महसूस करेंगी। इससे चेहरे की सभी मासंपेशियां टोन-अप होती हैं। इसे 20 बार करें।

    4. मार्जारी आसन : 
    वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं। हाथ अपने घुटनों के आगे लाएं। हिप्स को ऊपर की तरफ उठाएं और शरीर का भार हाथों और घुटनों पर डालें। संतुलन बनाएं। भरपूर सांस खींचें और मुंह खोलकर जितना संभव हो जीभ बाहर निकालें और आंखों को ऊपर की तरफ करते हुए सांस बाहर की तरफ जोर से छोडें। इस प्रक्रिया को 5-7 बार करें। इससे चेहरे पर कसाव और चमक आएगी।

    5. इनवर्टेड पोज : 
     पैरों को खोल कर सीधी खडी हों। सांस भरते हुए जितना संभव हो आगे की ओर झुकें। दोनों हाथों का अंगूठा और तर्जनी उंगली ठोढी व चीक्स बोन पर रखकर सपोर्ट दें। इस अवस्था में 5-10 सेकंड तक रुकें। इससे रक्तसंचार चेहरे की तरफ होता है, त्वचा स्वस्थ व चमकदार होती है। इसे 10 बार दोहराएं।


  4.                          Jawaharlal Nehru


    पूरा नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू
    अन्य नाम चाचा नेहरू, पंडित जी
    जन्म 14 नवम्बर 1889
    जन्म भूमि इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
    मृत्यु 27 मई 1964
    मृत्यु स्थान दिल्ली
    मृत्यु कारण दिल का दौरा
    अविभावक पं. मोतीलाल नेहरू, श्रीमती स्वरूप रानी
    पति/पत्नी कमला नेहरू
    संतान इंदिरा गाँधी
    स्मारक शांतिवन, दिल्ली
    नागरिकता भारतीय
    पार्टी काँग्रेस
    पद भारत के प्रधानमंत्री
    कार्य काल 15 अगस्त 1947-27 मई 1964
    जेल यात्रा नौ बार जेल यात्रा की
    विद्यालय इंग्लैण्ड के हैरो स्कूल, केंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज
    शिक्षा बैरिस्टर
    भाषा हिन्दी, अंग्रेज़ी
    पुरस्कार-उपाधि भारत रत्न सम्मान
    विशेष योगदान लेखन, स्वाधीनता सग्राम, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री
    संबंधित लेख जलियाँवाला बाग़, इंदिरा गाँधी
    रचनाएँ विश्व इतिहास की झलक, भारत एक खोज़ आदि
    अन्य जानकारी इनका जन्म दिवस 14 नवंबर पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।




    : A moment comes, which comes but rarely in history, when we step out from the old to the new; when an age ends; and when the soul of a nation long suppressed finds utterance.

    In Hindi: एक ऐसा  क्षण जो इतिहास में बहुत ही कम आता है , जब हम पुराने के छोड़ नए की तरफ जाते हैं , जब एक युग का अंत होता है , और जब वर्षों से शोषित  एक देश की आत्मा , अपनी बात कह सकती है.

    : A theory must be tempered with reality.

    In Hindi:  एक सिद्धांत को वास्तविकता के साथ संतुलित किया जाना चाहिए.
     
    : Action itself, so long as I am convinced that it is right action, gives me satisfaction.

    In Hindi: जब तक मैं स्वयं में आश्वस्त हूँ की किया गया काम सही काम है तब तक मुझे संतुष्टि रहती है.

    : Action to be effective must be directed to clearly conceived ends.

    In Hindi: कार्य के प्रभावी होने के लिए उसे स्पष्ठ लक्ष्य की तरफ निर्देशित किया जाना चाहिए.

    : Citizenship consists in the service of the country.

    In Hindi: नागरिकता देश की सेवा में निहित है.

    : Crises and deadlocks when they occur have at least this advantage, that they force us to think.

    In Hindi: संकट और गतिरोध जब वे होते हैं तो कम से कम उनका एक फायदा होता है कि वे हमें सोचने पर मजबूर करते हैं.

    : Culture is the widening of the mind and of the spirit.

    In Hindi: संस्कृति मन और आत्मा का विस्तार है.

    : Democracy and socialism are means to an end, not the end itself.

    In Hindi: लोकतंत्र और समाजवाद लक्ष्य पाने के साधन है, स्वयम में लक्ष्य नहीं.

    : Democracy is good. I say this because other systems are worse.

    In Hindi: लोकतंत्र अच्छा है . मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि बाकी व्यवस्थाएं और बुरी हैं.

    : Every little thing counts in a crisis.

    In Hindi: संकट के समय हर छोटी चीज मायने रखती है.

    : Facts are facts and will not disappear on account of your likes.

    In Hindi: तथ्य तथ्य हैं और आपके नापसंद करने से गायब नहीं हो जायेंगे.
     
    : Failure comes only when we forget our ideals and objectives and principles.

    In Hindi: असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य, और सिद्धांत भूल जाते हैं.
    : Great causes and little men go ill together.

    In Hindi: महान कार्य और छोटे लोग साथ नहीं चल सकते.

    : I have become a queer mixture of the East and the West, out of place everywhere, at home nowhere.

    In Hindi: मैं पूर्व और पश्चिम का अनूठा मिश्रण बन गया हूँ, हर जगह बेमेल सा , घर पर कहें का नही.

    : Ignorance is always afraid of change.

    In Hindi: अज्ञानता बदलाव से हमेशा डरती है.

    : It is only too easy to make suggestions and later try to escape the consequences of what we say.

    In Hindi: सुझाव देना  और बाद में हमने जो कहा उसके नतीजे से बचने की कोशिश करना बेहद आसान है

    : It is the habit of every aggressor nation to claim that it is acting on the defensive.

    In Hindi: हर एक हमलावर राष्ट्र की यह दावा करने की आदत होती है कि वह अपनी रक्षा के लिए कार्य कर रहा है.

    : Let us be a little humble; let us think that the truth may not perhaps be entirely with us.

    In Hindi: हमें थोडा विनम्र रहना चाहिए; हम ये सोचें कि शायद सत्य पूर्ण रूप से हमारे साथ ना हो.
     
    : Life is like a game of cards. The hand you are dealt is determinism; the way you play it is free will.

    In Hindi: जीवन ताश के पत्तों के खेल की तरह है. आपके हाथ में जो है वह नियति है , जिस तरह से आप खेलते हैं वह स्वतंत्र इच्छा है.

    : Loyal and efficient work in a great cause, even though it may not be immediately recognized, ultimately bears fruit.

    In Hindi: वफादार और कुशल महान कारण के लिए कार्य करते हैं, भले ही उन्हें तुरंत पहचान ना मिले, अंततः उसका फल मिलता है.

    : Obviously, the highest type of efficiency is that which can utilize existing material to the best advantage.

    In Hindi: जाहिर है, दक्षता का सबसे अच्छा प्रकार वह है जो मौजूदा सामग्री का अधिकतम लाभ उठा सके.
     
    : Our chief defect is that we are more given to talking about things than to doing them.

    In Hindi: हमारे अन्दर सबसे बड़ी कमी यह है कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा करते हैं और काम कम.

    Peace is not a relationship of nations. It is a condition of mind brought about by a serenity of soul. Peace is not merely the absence of war. It is also a state of mind. Lasting peace can come only to peaceful people.

    In Hindi: शांति राष्ट्रों का सम्बन्ध नहीं है. यह एक मन: स्थिति है जो आत्मा की  निर्मलता से आती है . शांति सिर्फ युद्ध का अभाव नहीं है.यह मन की एक अवस्था है.

    : Socialism is… not only a way of life, but a certain scientific approach to social and economic problems.

    In Hindi: समाजवाद…ना केवल जीने का तरीका है, बल्कि सामजिक और आर्थिक समस्यों के निवारण के लिए एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण है.

    : The art of a people is a true mirror to their minds.

    In Hindi: लोगों की कला उनके दिमाग का सही दर्पण है.
     
    : The forces in a capitalist society, if left unchecked, tend to make the rich richer and the poor poorer.
    In Hindi: यदि पूंजीवादी समाज की शक्तियों को अनियंत्रित छोड़ दिया जाए तो वो अमीर को और अमीर और गरीब को और गरीब बना देंगी.
     
    : The man who has gotten everything he wants is all in favor of peace and order.
    In Hindi: जो व्यक्ति जो सबकुछ पा चुका है वह हर एक चीज शांति और व्यवस्था के पक्ष में चाहता है.

    : The only alternative to coexistence is codestruction.
    In Hindi: सह- अस्तित्व का केवल एक विकल्प है सह- विनाश.

    The person who runs away exposes himself to that very danger more than a person who sits quietly.
    In Hindi: जो व्यक्ति भाग जाता है वह शांत बैठे व्यक्ति की तुलना में अधिक खतरे में पड़ जाता है.

    : The person who talks most of his own virtue is often the least virtuous.
    In Hindi: जो व्यक्ति अधिकतर अपने ही गुणों का बखान करता रहता है वो अक्सर सबसे कम गुनी होता है.

    : The policy of being too cautious is the greatest risk of all.
    In Hindi: बहुत अधिक सतर्क रहने की नीति सभी खतरों में सबसे बड़ा है.
     
    : The purely agitational attitude is not good enough for a detailed consideration of a subject.
    In Hindi: पूर्ण रूप से आन्दोलनकारी रवैया किसी विषय के गहन विचार के लिए ठीक नहीं है.

    : There is perhaps nothing so bad and so dangerous in life as fear.
    In Hindi: शायद जीवन में भय से बुरा और खतरनाक कुछ भी नहीं है.

    :  Time is not measured by the passing of years but by what one does, what one feels, and what one achieves.
    In Hindi: समय सालों के बीतने से नहीं मापा जाता बल्कि किसी ने क्या किया, क्या महसूस किया , और क्या हांसिल किया इससे मापा जाता है.

    : To be in good moral condition requires at least as much training as to be in good physical condition.
    In Hindi: अच्छी नैतिक स्थिति में होना कम से कम उतना ही प्रशिक्षण मांगता है जितना कि अच्छी शारीरिक स्थिति में होना.

    : We live in a wonderful world that is full of beauty, charm and adventure. There is no end to the adventures that we can have if only we seek them with our eyes open.
    In Hindi: हम एक अद्भुत दुनिया में रहते हैं जो सौंदर्य, आकर्षण और रोमांच से भरी हुई है. यदि हम खुली आँखों से खोजे तो यहाँ रोमांच का कोई अंत नहीं है.

    : What we really are matters more than what other people think of us.
    In Hindi: हम वास्तविकता में क्या हैं वो और लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं उससे कहीं अधिक मायने रखता है.

    : Without peace, all other dreams vanish and are reduced to ashes.
    In Hindi: बिना शांति के , और सभी सपने खो जाते हैं और राख में मिल जाते हैं.

    : You don’t change the course of history by turning the faces of portraits to the wall.
    In Hindi: आप तस्वीर के चेहरे दीवार की तरफ मोड़ के इतिहास का रुख नहीं बदल सकते.



  5. एक कॉरपोरेट हाउस में काम करने वाली ज्योतिका को उसके सहकर्मी बिल्कुल पसंद नहीं करते. ऑफिस में कोई भी उससे बात करने में दिलचस्पी नहीं लेता. बेहद टैलेंटेड होने के बावजूद ज्योतिका की सराहना करने वाला भी कोई नहीं है उसके ऑफिस में. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि ज्योतिका के सहकर्मी बहुत स्वार्थी हैं और उससे जलन रखते हैं तो आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ज्योतिका के साथ होने वाली इस उपेक्षा का कारण कोई और नहीं वह खुद है. क्योंकि वह इतनी ज्यादा आत्मकेंद्रित है कि उसे अपने आगे कोई नजर ही नहीं आता. टीम में काम करने के बावजूद वह कभी अपने टीम के हित के बारे में नहीं सोचती.

    राघव के साथ भी कुछ ऐसा ही है. वह कभी अपने अहं से बाहर आने की कोशिश ही नहीं करता. कॉलेज में कोई भी उसके साथ बात नहीं करता. बहुत से लोग हैं जो पीठ पीछे उसका मजाक तक उड़ाते हैं.

    अगर आप के साथ भी आपके दोस्त या कोलीग ऐसा ही व्यवहार करते हैं तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि इसमें गलती उन लोगों की नहीं बल्कि खुद आपकी है. सेल्फ ऑब्सेशन एक ऐसा शब्द है जो भले ही वैयक्तिक तौर पर आपको सुकून प्रदान करता हो लेकिन आपका ऐसा स्वभाव अन्य लोगों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. आप हम के स्थान पर अगर मैं, मेरा जैसे शब्दों का अधिक प्रयोग करते हैं तो दूसरे व्यक्ति आपके बारे में नकारात्मक छवि बना सकते हैं. अगर आप अपने ऐसे व्यवहार से बाहर आना चाहते हैं तो निम्नलिखित बिंदु आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं.

    खुद को असुरक्षित समझना छोड़ दें – जब आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं तो आप अपने विचार दूसरों पर थोपने का प्रयत्न करने लगते हैं. आपको ऐसा लगता है कि अगर आप दूसरों को अपनी दी गई राय पर काम करने के लिए मना लेते हैं तो इससे आपके ईगो और अहं तो संतुष्ट हो जाते हैं लेकिन दूसरे आपके इस व्यवहार को सहन नहीं कर पाते. मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि जो लोग हर बार खुद की सराहना करते हैं, भले ही दूसरे लोगों को उनके कार्य पसंद आएं या नहीं, वह लोग अंदर से कमजोर होते हैं. वह खुद को सांत्वना देने के लिए ही ऐसा करते हैं. इसीलिए बेहतर है अपने भीतर छिपी असुरक्षा को निकाल दें और पूरे आत्मविश्वास के साथ काम करें.

    आपकी छवि खराब करती है ईगो – अपने ऊपर गर्व करना या आत्मविश्वासी होना बहुत अच्छी बात है लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि गर्व करते हुए आप दूसरों की प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं कर सकते. अपने अहंकार से बाहर आकर देखेंगे तो दुनियां आपको कहीं ज्यादा आकर्षक लगेगी.

    दूसरों से बात करें – आप एक ही कार्यालय में काम करते हैं लेकिन आपका अहं आपको अपने सहकर्मियों से बात नहीं करने देता. आप अपनी प्रतिभा और ओहदे पर इतना अधिक घमंड करते हैं कि ना तो आप अन्य लोगों से बात करते हैं और ना ही उनके साथ कुछ शेयर करते हैं तो आपको यह भी समझना होगा कि आपके इस व्यवहार को देखकर अन्य लोग भी आपको पसंद नहीं करते. वह भी आपसे बात करने में दिलचस्पी नहीं रखते. इसीलिए अपने सहकर्मियों से बात करें, उनके साथ लंच करें और हलका-फुलका हंसी मजाक भी करें.

    अहंकार आपके संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में बाधा पैदा करने के अलावा और कुछ नहीं करता. अहं और स्वाभिमान, इन दोनों शब्दों में जो एक विशाल अंतर है उसे समझना किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है.


  6.  अगर हम जीवन में सुख की कामना फिर रखते हैं तो हमें इस रहस्य को समझना होगा की वर्तमान में जीना ही सुखी रहने का मूल मन्त्र है. हममे से ज्यादातर लोग या तो भूतकाल में या फिर भविष्यकाल में या दोनों में जीते हैं लेकिन वर्तमान में बिलकुल भी नहीं जीते यही उनके सुखी ना हो पाने का कारण है.
     

    इस सम्बन्ध में मैं आपको एक कहानी आज बताना चाहता हूँ जो एक पुस्तक द मोंक हू सोल्ड हिज फरारी में वर्णित है.

    —————————————————————–

    पीटर एक प्रसन्नचित छोटा लड़का था हर कोई उसे प्यार करता था, लेकिन उसकी एक कमजोरी भी थी…. पीटर कभी भी वर्तमान में नहीं रह सकता था…. उसने जीवन की प्रक्रिया का आनंद लेना नहीं सीखा था…. जब वह स्कूल में होता तो वह बाहर खेलने के स्वप्न देखता…. जब बाहर खेलता तो गर्मियों की छुट्टियों के स्वप्न देखता था. 


    पीटर निरंतर दिवास्वप्न में खोया रहता…. उसके पास उन विशेष क्षणों का आनंद लेने का समय नहीं था जो उसके जीवन में थे…. एक सुबह पीटर आपने घर के निकट एक जंगल में घूम रहा था…. थकान महसूस करने पर उसने घास युक्त एक स्थान पर आराम करने का निश्चय किया और अंततः उसे नींद आ गयी…. उसे गहरी नींद में सोये हुए कुछ ही मिनट हुए थे कि उसने किसी को अपना नाम पुकारते सुना…. पीटर…. पीटर…. ऊपर से तेज कर्कश आवाज आई…. जैसे ही उसने आँखे खोली वह एक आश्चर्यजनक स्त्री को अपने ऊपर खड़ा हुआ देख कर चकित हो गया…. वह सौ वर्ष से अधिक उम्र की रही होगी…. उसके बाल बर्फ जैसे सफ़ेद थे…. उसके झुर्रियों से भरे हाथ में एक जादुई छोटी गेंद थी जिसके बीचों बीच एक छेद था जिससे बाहर की ओर एक लम्बा सुनहरा धागा लटक रहा था.

    पीटर…. उसने कहा…. यह तुम्हारे जीवन का धागा है…. यदि तुम इस धागे को थोडा सा खींचोगे तो एक घंटा कुछ ही सेकेंड में बीत जायेगा…. यदि तुम इस जरा जोर से खींचोगे तो पूरा दिन कुछ मिनटों में ही ख़त्म हो जायेगा…. और यदि तुम पूरी शक्ति के साथ इसे खींचोगे तो अनेक वर्ष कुछ दिनों में व्यतीत हो जायेंगें…. पीटर इस बात को जानकार बहुत उत्साहित हो गया…. मै इसे अपने पास रखना चाहूँगा यदि यह मुझे मिल जाये तो…. उसने कहा…. वह महिला शीघ्र नीचे पहुंची और उसने वह गेंद उस लड़के को देदी.

    अगले दिन पीटर अपनी कक्षा में बैचैनी और बोरियत अनुभव कर रहा था…. तभी उसे अपने नए खिलोने की याद आ गयी…. जैसे ही उसने सुनहरे धागे को खिंचा उसने अपने आप को घर के बगीचे में खेलता हुआ पाया…. जादुई धागे की शक्ति पहचानकर पीटर जल्द ही स्कूल जाने वाले लड़के की भूमिका से उकता गया और अब उसकी किशोर बनने की इच्छा हुई…. उस पूर्ण जोश के साथ जो जीवन के उस दौर में होता है…. उसने गेंद बाहर निकाली और धागे को कस कर खींच दिया.

    अचानक वह किशोर वय का लड़का बन गया जिसके साथ सुन्दर गर्ल फ्रेंड एलिस थी…. लेकिन पीटर अब भी संतुष्ट नहीं था…. उसने वर्तमान में सुख पाना और जीवन की हर अवस्था के साधारण आश्चर्यों को खोजना कभी नहीं सीखा था…. इसके बजाय वह प्रौढ़ बनने के स्वप्न देखने लगा…. उसने फिर से धागा खींच दिया.

    अब उसने पाया की वह एक मध्यम आयु के प्रौढ़ व्यक्ति में परिवर्तित हो चुका है…. एलिस उसकी पत्नी है…. वह बहुत सारे बच्चों से घिरा है…. उसके बाल भूरे हो रहे हैं…. उसकी मां कमजोर और बूढी हो गयी है…. लेकिन वह उन क्षणों को भी ना जी सका…. उसने कभी भी वर्तमान में जीना नहीं सीखा…. इसलिए उसने फिर धागा खींच दिया और परिवर्तन की प्रतीक्षा करने लगा.

    अब पीटर ने पाया कि वह एक नब्बे वर्ष का बूढ़ा व्यक्ति है…. उसके बाल सफ़ेद हो चुके हैं…. उसकी पत्नी मर चुकी है…. उसके बच्चे बड़े हो चुके हैं और घर छोड़ के जा चुके हैं.

    अपने सम्पूर्ण जीवन में पहली बार पीटर को यह बात समझ में आई कि उसने कभी भी जीवन की प्रशंसनीय बातों को समय पर अंगीकार नहीं किया था…. वह बच्चों के साथ कभी भी मछली पकड़ने नहीं गया…. ना ही कभी एलिस के साथ चांदनी रातों में घूमने गया…. उसने कभी भी बागीचा नहीं लगाया…. ना ही कभी उत्कृष्ट पुस्तकों को पढ़ा…. उसकी पूरी जिन्दगी जल्दबाजी में थी…. उसने रुक कर मार्ग में अच्छाइयों को नहीं देखा.

    पीटर यह जान कर दुखी हो गया …. उसने जंगल में जाने का निश्चय किया…. जहाँ वह लड़कपन में जाया करता था…. अपने को तरोताजा और उत्साहपूर्ण करने के लिए…. वह एक बार फिर घास के मैदान में सो गया…. एक बार फिर उसने वोही आवाज सुनी…. पीटर…. पीटर…. उसकी आँख खुली तो वह देखता है वही स्त्री वहां खड़ी थी…. उसने पीटर से पूछा कि उसने उसके उपहार का आनंद कैसे लिया…. पीटर ने स्पष्ट उत्तर दिया…. पहले तो मुझे यह मनोरंजक लगा लेकिन अब मुझे इससे घृणा हो गयी है…. मेरा सम्पूर्ण जीवन बिना कोई सुख भोगे मेरी आँखों के सामने से निकल गया…. मैंने जीवन जीने का अवसर खो दिया है…. तुम बहुत कृतघ्न हो…. उस स्त्री ने कहा …. फिर भी मै तुम्हारी एक अंतिम इच्छा पूरी करुँगी.

    पीटर ने एक क्षण के लिए सोचा…. और कहा…. मै फिर से वापस स्कूल जाने वाला लड़का बनना चाहता हूँ…. वह फिर गहरी नींद में सो गया…. फिर उसने किसी को अपना नाम पुकारते सुना…. आँख खोलने पर देखा तो उसकी मां उसे पुकार रही थी…. वो उसके स्कूल के लिए देर होने के कारण पुकार रही थी…. पीटर समझ गया कि वह वापस अपने पुराने जीवन में आ गया है…. वह परिपूर्ण जीवन जीने लगा…. जिसमे बहुत से आनंद…. हर्ष और विजयोत्सव थे…. लेकिन यह तभी संभव हो पाया जब वह वर्तमान में जीने लगा.

    —————————————————————–

    पीटर को तो दुबारा जीने का मौका मिल गया यह कहानी में तो संभव है लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि वास्तविक जीवन में मौके बार बार नहीं मिलते…. जीवन जीने के मौके बार बार नहीं मिलते…. आज भी हमारे पास मौका है…. ध्यान रहे हम इसे खो ना दें.



  7. सूफी गुरु  से एक शिष्य ने पूछा – “दुनिया में शांति और पवित्रता कैसे आएगी?”

    सूफी गुरु ने कहा – “दमिश्क में अल-कुमासी नामक एक शेख रहता था. उसके इल्म और अच्छाई की सब मिसाल देते थे लेकिन हक़ीक़त में किसी को यह पता नहीं था कि वह वाकई भला आदमी है भी या नहीं.”

    “एक रोज़ किसी वज़ह से शेख का घर ढह गया और शेख और उसकी बीवी मलबे में दब गए. घबराए हुए पड़ोसियों ने मलबे में उनकी तलाश शुरू कर दी. उन्होंने शेख की बीवी को खोज लिया. बीवी ने पड़ोसियों को देखते ही कहा – “मेरी फ़िक्र मत करो और पहले मेरे शौहर को बचाओ! वे उस कोने में बैठे हुए थे!”
    “पड़ोसियों ने बीवी की बताई जगह पर से मलबा हटाया और उन्हें लकड़ी की एक शहतीर के नीचे दबा शेख दिख गया. उन्हें देखते ही शेख ने चिल्लाकर कहा – “मैं ठीक हूँ! पहले मेरी बीवी को बचाओ! बेचारी उस कोने में कहीं दबी होगी!”

    “जब भी कोई व्यक्ति ऐसा आचरण करेगा जैसा इन पति-पत्नी ने किया तो वह दुनिया में शांति और पवित्रता में इजाफ़ा ही करेगा”


  8. बोकुजु नामक एक साधू किसी गाँव की गली से होकर गुज़र रहा था. अचानक कोई उसके पास आया और उसने बोकुजु पर छड़ी से प्रहार किया. बोकुजु जमीन पर गिर गया, उस आदमी की छड़ी भी उसके हाथ से छूट गयी और वह भाग लिया. बोकुजु संभला, और गिरी हुई छड़ी उठाकर वह उस आदमी के पीछे यह कहते हुए भागा, “रुको, अपनी छड़ी तो लेते जाओ!”

    बोकुजु उस आदमी तक पहुँच गया और उसे छड़ी सौंप दी. इस बीच यह घटनाक्रम देखकर वहां भीड़ लग गयी और किसी ने बोकुजु से पूछा, “इस आदमी ने तुम्हें इतनी जोर से मारा लेकिन तुमने उसे कुछ नहीं कहा?”
    बोकुजु ने कहा, “हाँ, लेकिन यह एक तथ्य ही है. उसने मुझे मारा, वह बात वहीं समाप्त हो गयी. उस घटना में वह मारनेवाला था और मुझे मारा गया, बस. यह ऐसा ही है जैसे मैं किसी पेड़ के नीचे से निकलूँ या किसी पेड़ के नीचे बैठा होऊँ और एक शाखा मुझपर गिर जाए! तब मैं क्या करूंगा? मैं कर ही क्या सकता हूँ?”

    भीड़ ने कहा, “पेड़ की शाखा तो निर्जीव शाखा है लेकिन यह तो एक आदमी है! हम किसी शाखा से कुछ नहीं कह सकते, हम उसे दंड नहीं दे सकते. हम पेड़ को भला-बुरा नहीं कह सकते क्योंकि वह एक पेड़ ही है, वह सोच-विचार नहीं सकता”.

    बोकुजु ने कहा, “मेरे लिए यह आदमी पेड़ की शाखा की भांति ही है. यदि मैं किसी पेड़ से कुछ नहीं कह सकता तो इस आदमी से क्यों कहूं? जो हो गया, वो हो गया. मैं उसकी व्याख्या नहीं करना चाहता. और वह तो हो ही चुका है, वह बीत चुका है. अब उसके बारे में सोचकर चिंता क्या करना? वह हो गया, बात ख़तम”.

    बोकुजु का मन एक संत व्यक्ति का मन है. वह चुनाव नहीं करता, सवाल नहीं उठाता. वह यह नहीं कहता कि ‘ऐसा नहीं, वैसा होना चाहिए’. जो कुछ भी होता है उसे वह उसकी सम्पूर्णता में स्वीकार कर लेता है. यह स्वीकरण उसे मुक्त करता है और मनुष्य की सामान्य दृष्टि की व्याधियों का उपचार करता है. ये व्याधियां हैं: ‘ऐसा होना चाहिए’, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए’, ‘भेद करना’, ‘निर्णय करना’, ‘निंदा करना’, और ‘प्रसंशा करना’.

  9.                                                      कन्फ्यूशियस के अनमोल विचार


    Name Confucius / कन्फ्यूशियस
    Born 28 September 551 BC Qufu, Zhou Dynasty
    Died 479 BC (aged 71–72) Qufu, Zhou Dynasty
    Nationality Chinese
    Field Philosophy
    Achievement Confucius’ thoughts have been developed into a system of philosophy known as Confucianism


    Quote 1 : A superior man is modest in his speech, but exceeds in his actions.

    In Hindi :एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है.


    Quote 2 : An oppressive government is more to be feared than a tiger.

    In Hindi : एक शेर से ज्यादा एक दमनकारी सरकार से डरना चाहिए.


    Quote 3 : Everything has beauty, but not everyone sees it.

    In Hindi : हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.

    Quote 4 : I hear and I forget. I see and I remember. I do and I understand.

    In Hindi : मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ , मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.
     

    Quote 5 : Do not impose on others what you yourself do not desire.

    In Hindi : जो आप खुद नहीं पसंद करते उसे दूसरों पर मत थोपिए.
     

    Quote 6 : To see and listen to the wicked is already the beginning of wickedness.

    In Hindi : बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत  है.


    Quote 7 : Success depends upon previous preparation, and without such preparation there is sure to be failure.

    In Hindi : सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.


    Quote 8:Our greatest glory is not in never falling, but in rising every time we fall.

    In Hindi : महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
     

    Quote 9 : It is easy to hate and it is difficult to love. This is how the whole scheme of things works. All good things are difficult to achieve; and bad things are very easy to get.

    In Hindi : नफरत करना आसान है, प्रेम करना मुश्किल. चीजें इसी तरह काम करती हैं. सारी अच्छी चीजों को  पाना मुश्किल होता है,और बुरी चीजें बहुत आसानी से मिल जाती हैं.


    Quote 10 :By three methods we may learn wisdom: First, by reflection, which is noblest; Second, by imitation, which is easiest; and third by experience, which is the bitterest.

    In Hindi :हम तीन तरीकों से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं. पहला, चिंतन करके, जो कि सबसे सही तरीका है. दूसरा , अनुकरण करके,जो कि सबसे आसान है, और तीसरा अनुभव से ,जो कि सबसे कष्टकारी है.


    Quote 11 : It does not matter how slowly you go as long as you do not stop.

    In Hindi : यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.


    Quote 12 :Wisdom, compassion, and courage are the three universally recognized moral qualities of men.

    In Hindi :बुद्धि, करुणा,और साहस, व्यक्ति के लिए तीन सार्वभौमिक मान्यता प्राप्त नैतिक गुण हैं.


    Quote 13 : Better a diamond with a flaw than a pebble without.

    In Hindi : किसी कमी के साथ एक हीरा बिना किसी कमी के पत्थर से बेहतर है.


    Quote 14 : Choose a job you love, and you will never have to work a day in your life.

     In Hindi : उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों, फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे.


                            


  10. फंडा यह है कि... बदलाव की जिद के आगे शिक्षा, अनुभव और एक्सपोजर जैसे कारक भी गौण हो जाते हैं। इसीलिए कहा गया है- 'जिद करो दुनिया बदलो'।

     

    वर्ष 1996 में पैंतालीस वर्षीय माधुरी घोष अपने आस-पास की महिलाओं के लिए कुछ ऐसा करना चाहती थीं, जिससे वे अपना कारोबार शुरू कर सकें। इसके लिए उन्होंने अपने परिचितों की मदद से 5000 रुपए इकट्ठा किए। तब उन्हें पता नहीं था कि उनका यह छोटा-सा कदम आगे चलकर 23042 लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार का वाहक बनेगा और उनका संग्रह बढ़कर 11 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। हावड़ा के बगनान-1 इलाके के 80 गांवों तक पहुंच चुकी माधुरी घोष की माइक्रो क्रेडिट क्रांति की यह गाथा इंसानियत की जीत को इंगित करने के साथ मैनेजमेंट का यह सबक भी देती है कि मुनाफे के इर्द-गिर्द घूमने वाले हरेक सफल बिजनेस मॉडल को जरूरी नहीं कि अपनाया जाए। माधुरी 1995 में कोलकाता से 80 किमी दूर बंगालपुर गांव के बंगालपुर ज्योतिर्मयी प्राथमिक बालिका विद्यालय में शिक्षिका थीं। तभी उन्हें सरकार की ओर से वहां की महिलाओं में साक्षरता बढ़ाने का कहा गया। गांवों में दौरे करते हुए उन्हें एहसास हुआ कि आत्मनिर्भरता के बगैर सिर्फ शिक्षा इस सामंतवादी हिस्से में ज्यादा बदलाव नहीं ला पाएगी।

    उन्हें 'ग्रामीण इलाकों में महिला व बाल विकास' नामक शासकीय प्रशिक्षण योजना में अवसर नजर आया। उन्होंने महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई, बुनाई और पापड़-अचार बनाना इत्यादि सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। हालांकि उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं रहा। पुरुषों ने उन्हें यह कहते हुए खूब भला-बुरा कहा कि वे अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए उनकी पत्नियों को उनसे दूर ले जा रही हैं और उन्हें एक भी पैसा नहीं देंगी। लेकिन धीरे-धीरे औरतें उन पर भरोसा करने लगीं क्योंकि वे उन बाकी महिलाओं की जिंदगी में बदलाव साफ देख सकती थीं, जिन्होंने पहले दिन से ही माधुरी पर भरोसा करते हुए अपनी आजीविका चलाने की तकनीकें सीखना शुरू कर दिया था।

    इसके साथ-साथ माधुरी ने सेल्फ-हेल्प समूह भी तैयार किए। इसी दौरान सरकार ने भी 'समन्वय समिति' के नाम से एक सेंट्रल मार्केटिंग आउटलेट शुरू किया था, जहां पर ग्रामीण महिलाएं अपने उत्पाद बेच सकती थीं। माधुरी ने शुरुआत में इकट्ठा किए गए 5000 रुपए के फंड को इन सेल्फ-हेल्प समूहों की सहायता से1,33,000 तक पहुंचा दिया, जिससे महिलाएं छोटा-मोटा कारोबार कर सकती थीं। इस राशि से 'बगनान 1 महिला विकास सहकारी साख समिति' का जन्म हुआ। उन्होंने उन महिलाओं से वादा लिया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगी। इसके बाद इस समिति ने बंगालपुर की एक जीर्ण-शीर्ण स्कूली इमारत में यूनिसेफ की मदद से एक कैश कांउटर खोला और आज इस समिति की अपनी तीनमंजिला इमारत है और 2000 से ज्यादा सेल्फ-हेल्प समूह इससे जुड़े हैं। आज उनके पास कंप्यूटरीकृत बैंकिंग प्रणाली है, जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित है। इसमें नया कारोबार शुरू करने के लिए एक फीसदी, तो घरेलू जरूरतों के लिए ड़ेढ फीसदी ब्याज दर पर कर्ज दिया जाता है। यह साख समिति समय पर या समय पूर्व भुगतान करने वालों को कुछ फायदा भी देती है। आज माधुरी उसी स्कूल की प्राध्यापिका हैं और इस साख समिति की चेयर पर्सन भी हैं। उन्हें इस इलाके में बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस की तरह सम्मान दिया जाता है, जो माइक्रो फाइनेंसिंग के लिए नोबेल पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। माधुरी यह सब इसलिए कर पाईं क्योंकि उन्होंने ठान लिया था कि वे अपने आस-पास की महिलाओं की जिंदगी बदलकर रहेंगी।


  11. वैसे तो करियर निर्माण की कई राहें हैं, लेकिन मनचाहे क्षेत्र में करियर निर्माण की राह तलाश करना इतना आसान नहीं है। आज के बदलते परिवेश में अच्छा करियर हासिल करने के लिए कई क्षेत्रों में पारंगत होना पड़ता है और अपनी योग्यताओं को लगातार विकसित करना होता है।


    आज मेहनत या पसीना बहाने वालों को ही बेहतर काम नहीं मिलता। करियर की दौड़ में कछुआ चाल कामयाबी की गारंटी हरगिज़ नहीं हो सकती है। आज तेज-तर्रार खरगोश ही सफलता का पर्याय माना जाता है। करियर बनाने के इन दस टिप्स से आप सफलता हासिल कर सकते हैं।
     
    खुद में एक्सिलेंस लाएं- मौजूदा परिस्थिति में किताबी कीड़ा बनकर या डिग्रियों का ढेर लगाकर सफलता की कामना नहीं की जा सकती है। अपने अंदर झांककर अपनी प्रतिभा को टटोलें कि किन क्षेत्रों में आप अपनी दक्षता को विकसित कर बाजी मार सकते हैं। जो क्षेत्र आपको सर्वाधिक उपयुक्त लगे, उसमें विशेषज्ञों की सलाह लेकर अपना कौशल बढ़ाएं।
     
    आत्मविश्वास विकसित करें- जीवन के कुरुक्षेत्र में आधी लड़ाई तो आत्मविश्वास द्वारा ही लड़ी जाती है। यदि योग्यता के साथ आत्मविश्वास विकसित किया जाए तो करियर के कुरुक्षेत्र में आपको कोई पराजित नहीं कर पाएगा। अध्ययन के साथ-साथ उन गतिविधियों में भी हिस्सा लें, जिनसे आपका आत्मविश्वास बढ़े। कार्यशालाओं और व्यक्तित्व विकास वाली संस्थाओं में यही सब तो किया जाता है।
     
    कॉन्टैक्ट बढ़ाएं- याद रखें यह जमाना ही सूचना प्रौद्योगिकी का है। यहां जितनी जानकारी, जितनी सूचनाएं आपके पास होंगी, करियर निर्माण की राह उतनी ही आसान होगी। कूपमंडूकता छोड़ें, ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलें, उन्हें अपनी जानकारी दें, उनकी जानकारी लें। आपके जानने वालों का संजाल जितना लंबा होगा सफलता उतनी ही आपके करीब होगी। क्योंकि संपर्क, सफलता में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है।
     
    तकनीक के साथ साथ चलें- पुराना भले ही सुहाना माना जाता हो, लेकिन आज की प्रतिस्पर्धा में नई तकनीक का महत्व नकारा नहीं जा सकता है। किसी भी क्षेत्र में प्रवेश से पहले पूछा जाता है, क्या कम्प्यूटर चलाना आता है? कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान के बजाय थोड़ी ज्यादा दिलचस्पी दिखाएं क्योंकि यही वह अलादीन है, जो करियर निर्माण की हर मांग को पूरा कर सकता है।
     
    परिवार से मुंह न मोड़ें- अकसर देखा गया है कि करियर निर्माण की चिंता में लोग घर-परिवार को भूल जाते हैं। परेशानी और तकलीफ के वक्त परिवार ही काम आता है, इसलिए परिवार को पर्याप्त समय दें। पारिवारिक आमोद-प्रमोद से करियर का संघर्ष आसान हो जाता है तथा आप तनावमुक्त होकर करियर निर्माण की राह पर अग्रसर हो सकते हैं।
     
    दूसरों से व्यवहार करना सीखें- आपका संघर्ष, आपकी परेशानी नितांत निजी मामला है। इसका असर दूसरों के साथ अपने व्यवहार में न आने दें। जो सभी के साथ मिलकर काम करना सीख लेता है वह पीछे मुड़कर नहीं देखता क्योंकि टीमवर्क के रूप में कार्य करना ही मैनेजमेंट का मूलमंत्र है।
     
    डींगें न हांकें, ईमानदार रहें- झूठ ज्यादा देर टिकता नहीं है। अपने बारे में सही आकलन कर वास्तविक तस्वीर पेश करें। निष्ठापूर्ण व्यवहार की सभी कद्र करते हैं। अपने काम के प्रति आपकी ईमानदारी आपको करियर निर्माण में सर्वोच्च स्थान दिला सकती है। भूलें नहीं, कार्य ही पूजा है।
     
    ओवर एंबिशियस न बनें- प्रत्येक इंसान में महत्वाकांक्षा का होना जितना अच्छा है, उसकी अतिमहत्वाकांक्षा उतनी ही नुकसानदायक होती है क्योंकि 'अति सर्वत्र वर्जयेत।' किसी करिश्मे की उम्मीद न करें। सभी चीजें समय पर ही मिलती हैं। पहले अनुभव प्राप्त करें, फिर आकांक्षा करें।
     
    वक्त के अनुसार खुद को बदलें- आज करियर निर्माण बाजार में उपलब्ध उपभोक्ता वस्तुओं की तरह हो गया है। प्रतिस्पर्धा के बाजार में वही वस्तु टिक सकती है, जिसमें समयानुसार ढलने की प्रवृत्ति हो। करियर के बाजार में अपना मूल्य समझें और स्वयं को बिकाऊ बनाने का प्रयास करें। ध्यान रहे 'परिवर्तन ही संसार का नियम है।'
     
    नई तकनीक के उस्ताद बनें- नई तकनीक की करियर निर्माण में हमेशा मांग रहती है। इससे पहले कि कोई नई तकनीक पुरानी हो जाए आप उसके उस्ताद बन जाएं। जैसे-जैसे नई तकनीक आती जाए आप उससे तालमेल करना सीख लें। अपने ज्ञान को परिमार्जित करते रहें। भविष्य उसी का होता है, जो अपने को श्रेष्ठतम तरीके से अनुकूल रूप से ढाल लेता है।


  12. जब हम किसी सफल व्यक्ति को देखते हैं तो केवल उसकी सफलता को देखते हैं। इस सफलता को पाने की कोशिश में वह कितनी बार असफल हुआ है, यह कोई जानना नहीं चाहता। जबकि असफलता का सामना करे बिना शायद ही कोई सफल होता है।

    अमेरिका के रोनाल्ड रीगन फिल्मों में अभिनेता थे। पहली बार गवर्नर का चुनाव लड़े तो लोगों ने हंसी उड़ाई, लेकिन वे जीत गए। दो बार गवर्नर रहने के बाद जब उन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का फैसला किया तो पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया। चार साल बाद फिर उन्होंने कोशिश की, फिर भी कामयाबी नहीं मिली।

    चार साल बाद उन्होंने फिर कोशिश की और सफल हुए और भारी बहुमत से अमेरिका के राष्ट्रपति बने। हमारे यहां भी इस तरह के कई उदाहरण हैं जो कई असफलताओं के बाद सफल हुए। भारतीय फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में लगातार नौ असफल फिल्में दीं, फिर वे सफल हुए। ऐसे कई उदाहरण हैं। असफलता, सफलता के साथ-साथ चलती है।

    आप इसे किस तरह से लेते हैं, यह आप पर निर्भर करता है, क्योंकि हर असफलता आपको कुछ सिखाती है। असफलता में राह में मिलने वाली सीख को समझकर जो आगे बढ़ता जाता है वह सफलता को पा लेता है। सफलता के लिए जितना जरूरी लक्ष्य और योजना है, उतना ही जरूरी असफलता का सामना करने की ताकत भी।

    जिस दिन आप तय करते हैं कि आपको सफलता पाना है, उसी दिन से अपने आपको असफलता का सामना करने के लिए तैयार कर लेना चाहिए, क्योंकि असफलता वह कसौटी है जिस पर आपको परखा जाता है कि आप सफलता के योग्य हैं या नहीं। यदि आप में दृढ़ इच्छाशक्ति है और आप हर असफलता की चुनौती का सामना कर आगे बढ़ने में सक्षम हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। तो हो जाइए तैयार सफलता की राह में आने वाली मुश्किलों का सामना करने के लिए, क्योंकि हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी असफलताओं की भी कहानी होती है।


  13. आज तक संसार में कोई भी व्यक्ति अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग नहीं कर पाया है और न ही यह सम्भव है कि वह अपनी समस्त क्षमताओं का उपयोग करने में सफल हो जाए। इतनी असीमित क्षमताएं इस मनुष्य ने यानि आपने अपने अन्दर समेट रखी हैं। ईश्वर के पश्चात् यदि कोई सर्वशक्तिमान है तो वह केवल मनुष्य, केवल आप ही हैं। ईश्वर में और आप में केवल यही अन्तर है कि वह अदृश्य है और आप दृश्य।

    कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, अमरीका का छात्र और राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्
    था (नासा) का वह प्रतिष्ठित वैज्ञानिक अंतरिक्ष के अनन्त विस्तार में फैले सितारों और ग्रहों के अस्तित्व को उगलियों से छूकर महसूस कर लेता था, लेकिन उन्हें देख नहीं पाता था। कारण, भौतिकविद् केंट कुलर्स जन्मान्ध थे।

    उनका वैज्ञानिक तथ्य था कि प्रत्येक तारे से प्रकाश की किरणों के अतिरिक्त विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें भी निकलती हैं। अतः कुलर्स का विशेष कम्प्यूटर उन तरंगों को ध्वनियों और दृश्यों में बदलने के बजाय उन्हें एक स्पर्शपटल पर उभरे बिन्दुओं के रूप में अनूदित कर देता था और कुलर्स की उगलियॉ स्पर्शपटल को छूकर जान लेती थी कि सितारे क्या-क्या कहते हैं।

    कुलर्स की विचारशक्ति मात्र दिखाई दे रही वस्तुओ के दायरे मे ही बॅधकर नहीं रह गई थी। जिन तथ्यो को समझने मे अच्छे-खासे विद्वान् भी उलझन मे पड़ जाते है। उन्हे सुगमता से समझ लेने का रहस्य कुलर्स बताते थे कि ‘‘मेरे मस्तिष्क मे जो भी आंकड़े और तथ्य आदि रहते है वे मानो त्रिविमीय छवियो (Three Dimensional Pictures) मे बदल जाते है और सब कुछ स्पष्ट हो जाता है’’ अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र मे अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान करने के कारण कुलर्स की असाधारण प्रतिभा को विश्व ने प्रतिष्ठा दी। दृढ़-आत्मविश्वास और महान् बनने की प्रक्रिया का इससे उत्तम उदाहरण और क्या हो सकता है कि बचपन मे एक दिन चर्च मे प्रार्थना के उपरान्त केट कुलर्स ने अपनी नोटबुक मे लिख लिया था -‘‘ईश्वर महान् है, लेकिन मै भी महान् हूँ।’’

    आप अपने जीवन के साथ जो भी करते है या करना चाहते है यह पूर्णतः इस तथ्य पर निर्भर करता है कि आप स्वयं को किस रूप मे स्वीकार करते रहे है। आप स्वयं को जिस रूप मे अपने समक्ष प्रस्तुत करते है। आप अपने अस्तित्व को वैसा ही पाते है।

    कुछ वर्ष पूर्व तक व्यक्तियो की यह धारणा थी कि कम्प्यूटर जैसा उत्तम यन्त्र बनाकर मनुष्य ने अपनी मंजिल प्राप्त कर ली है, और वह सोचने लगा कि अब इस तीव्रगामी यन्त्र की सहायता से जटिल से जटिल गणनाएं भी सुगमता से सम्पन्न की जा सकेगी। परन्तु आज व्यक्ति यह देखकर हैरान है कि दिन-प्रतिदिन एक से बढ़कर एक सुपर कम्प्यूटर बाजार मे आते जा रहे है परन्तु उसका अन्त दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा।

    महान् अमरीकी व्यवसायी, मोटर-वाहन निर्माता हेनरी फोर्ड ने कहा था-‘‘प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमताओ का जितना आंकलन करता है, वह उस क्षमता से कहीं अधिक कार्य-सम्पन्नता से कर सकता है’’ लेकिन प्रत्येक व्यक्ति अपनी श्रेष्ठ रचनात्मक क्षमताओ का उचित आंकलन करने का कभी प्रयास ही नहीं करते; और आप भी तो उसी श्रेणी से बाहर निकलने मे रुचि नहीं ले रहे है, न ही प्रयत्न कर रहे है, जिस श्रेणी के व्यक्ति अपनी उत्तम क्षमताओ का समुचित उपयोग करने की कामना नहीं करते, चाहे आपकी क्षमता कुछ भी रही हो, योग्यता कुछ भी रही हो यदि आप एक बार ठान ले तो इनमे आप अविश्वसनीय विकास करने मे पूर्णतः समर्थ है। मात्र आपको अपनी क्षमताओ एवं योग्यताओ का पुर्नमूल्यांकन करने की, उनमे आवश्यक परिष्कार करने की आवश्यकता है ध्यान रखिए कि आप अपनी क्षमताओ का समुचित आंकलन ही कीजिए।

    जब अनेक वैज्ञानिक आकाशीय पिण्डो पर जीवन की उपस्थिति के सम्बन्ध मे केवल विचार विमर्श कर रहे थे, तब अपनी कल्पनाशील क्षमताओ का पूर्ण उपयोग करके एक वैज्ञानिक ने दूसरे आकाशीय पिण्डो पर बुद्धिमान प्राणियो की खोज की दिशा मे अपना सार्थक कदम बढ़ाया और अन्तरिक्ष मे बुद्धिमान सभ्यताओ की खोज का उत्तम प्रयास किया। उनके इन्हीं प्रयासो ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सान्ताक्रूज खगोल विज्ञान विभाग के उस खगोलविद् प्रोफेसर फैक डेक को महानता के सर्वोच्च शिखर पर ला खड़ा किया था।

    आप भी स्वयं को सही रूप मे समझने का प्रयत्न कीजिए, स्वयं का समुचित मूल्यांकन कीजिए और उसके बाद स्वयं को उसके अनुसार बदलने का प्रयास कीजिए। इन सब के लिए अपने मस्तिष्क को निम्न 10 प्रभावशाली तथ्यो से बारम्बार स्मरण कराते रहिए-

    1. अपने को स्वीकार कीजिए- आप जो भी है, जैसे भी है, जहां भी है उसी रूप मे अपने को स्वीकार कीजिए। आप अत्यन्त प्रतिभावान है, आकर्षक है, सुयोग्य है, हंसमुख है और लोकप्रिय है। इसलिए आप स्वयं को पर्याप्त मान-सम्मान प्रदान कीजिए, स्वयं को परिपूर्णता से स्वीकार कीजिए। सर्वशक्तिमान ईश्वर आपका पिता है आपको उसका पूर्ण स्नेह प्राप्त है, आपको वह अत्यन्त ही चाहता है और सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि आप उसे पूर्णतः स्वीकार है। तो अब आपको ही स्वयं को स्वीकार करने मे क्या आपत्ति है, जबकि अनेक व्यक्तियो ने तो आपको बहुत पहले से ही स्वीकार किया हुआ है

    2. अपने मे विश्वास रखिए- स्वयं मे आप सुदृढ़ विश्वास रखिए। इस श्रेष्ठ विश्वास को किसी भी परिस्थिति मे डगमगाने न दीजिए। महान् ईश्वर ने अपने समान ही महानता प्रदायक अनगिनत श्रेष्ठ उपहारो से आपको सुसज्जित करके भेजा है इन सर्वोत्तम उपहारो को, क्षमताओ को अपने भीतर सुन्दरता से सँजोए रखिए एवं अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयत्न कीजिए। इन समस्त उत्तम अलौकिक उपहारो का प्रभावशाली प्रदर्शन कर, अपने विशिष्ठ अस्तित्व को संसार मे आलोकित करिए।

    3. अपने से श्रेष्ठ व्यवहार कीजिए- जिस प्रकार आप अन्य लोगो से उत्तम व्यवहार करने और उनसे उत्तम व्यवहार प्राप्त करने के लिए इच्छुक रहते है, उसी प्रकार का श्रेष्ठ व्यवहार अपने आप से भी कीजिए। अपने मस्तिष्क को उसी प्रकार विश्राम प्रदान करने की व्यवस्था कीजिए, जिस प्रकार आप अपने शरीर को विश्राम देते है। मस्तिष्क को प्रदान किया गया तनिक-सा यह विश्राम या कोई मनोरंजन आपके मस्तिष्क को नवीन उर्जा, नवीन उत्साह-उल्लास के साथ ही अतिरिक्त उर्जा उपलब्ध कराएगा और अपनी अतुलनीय निरन्तर सेवाएं प्रदानकर आपको अभिभूत कर देगा।

    4. अपने को सदैव व्यस्त रखिए- आप अपने मस्तिष्क को हमेशा व्यस्त रखिए। शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से कुछ-न-कुछ अवश्य करते रहिए। यदि आप शारीरिक रूप से थक जाएं तो मानसिक कार्य करके शरीर को विश्राम दीजिए और यदि मानसिक कार्य करते-करते थक जाएं तो कुछ हल्का-फुल्का शारीरिक कार्य करके मस्तिष्क को विश्राम प्रदान कीजिए। इस उक्ति का सदैव ध्यान रखिए-‘‘खाली दिमाग शैतान का घर।’’ शैतान को अपने मस्तिष्क मे घर बनाने का प्रयास न करने दीजिए अन्यथा यह शैतान आपके मस्तिष्क मे सदैव उपद्रव ही करता रहेगा; और आपकी नींद हराम कर देगा। अतः आप सदैव कुछ-न-कुछ करते ही रहिए और अपने को व्यस्त रखिए।

    5. अपने को सदैव प्रसन्न रखिए- अपने मस्तिष्क को सदैव आनन्द उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करते रहिए, तभी तो वह भी आपके जीवन मे प्रसन्नता के मोती बिखेरेगा और आप अपने कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न करने मे सफल होगे मन के अप्रसन्न होने पर किसी भी कार्य मे अपना मन लगाना व्यक्ति के लिए दुष्कर होता है और अप्रसन्न मन की स्थिति मे किसी भी कार्य मे हाथ डालने का प्रयास करने पर उसमे त्रुटियां होने की पूर्ण सम्भावना बनी रहती है जबकि इसके विपरीत प्रसन्न और प्रफुल्ल मन समस्त कार्यों को सम्पन्न करने हेतु आपके उत्साह मे वृद्धि करके आपकी सफलता की कहानी का एक नवीन पृष्ठ रच देता है

    इसलिए यह आवश्यक है कि आप सदैव स्वयं को प्रफुल्लित रखिए। जहां तक सम्भव हो अपनी प्रसन्नताओ को अन्य लोगो के बीच बांटने का प्रयत्न भी करते रहिए और दूसरो के दुख-दर्द मे भागीदार बनने का भी प्रयत्न कीजिए। इस प्रकार आप अपनी प्रसन्नता मे भी कई गुणा वृद्धि करने मे भी सफल रहते है

    6. अपने मे अनुराग रखिए- स्वयं से अनुराग रखना भी आपके लिए अति आवश्यक है जब आप ही स्वयं से प्रेम नहीं करेगे तो अन्य लोग आपको प्रेम करने के लिए कैसे उद्यत होगे अपने से अनुराग रखने का तात्पर्य है अपनी स्थिति के प्रति पूर्णतः आश्वस्त होना। यह विश्वास रखना कि अपनी इस स्थिति मे ही रहते हुए मुझे अपना लक्ष्य प्राप्त करना है इसलिए पूरी शक्ति से स्वयं के प्रति अपनी चाहत का विकास-वृद्धि कीजिए। अपने विलक्षण अस्तित्व के प्रति अनुराग रखिए, उससे पर्याप्त प्रेम कीजिए तभी अन्य लोग आपकी ओर आकर्षित होगे और आपके सफलता अभियान मे अपना समुचित योगदान देने के लिए आगे आएंगे

    7. अपने को चिन्ता-मुक्त बनाइए- चिन्ताओ को स्वयं से दूर रखने का आप तुरन्त कारगर उपाय कीजिए। ये दुश्चिन्ताएं आपके अस्तित्व को कोई हानि पहुंचाएं, आपकी कल्पना शक्ति को नष्ट करने का कोई प्रयास करे; उससे पूर्व ही आप इन चिन्ताओ की चिता सजाने का प्रयत्न कीजिए। ‘न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी’-जब दुश्चिन्ता ही नहीं रहेगी तो फिर कौन हानि पहुंचा सकता है आपको इससे मुक्ति पाने मे विलम्ब करना ‘स्वयं अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारना है’ इसलिए मस्तिष्क मे उपजी किसी भी दुश्चिन्ता का उपचार करने मे अति शीघ्र जुट जाइए।

    8. अपनी भूलो को भूलिए- भूतकाल मे हुई स्वयं की गलतियो को, चूको को भूलने का यथासम्भव प्रयत्न कीजिए; जो हो गया सो हो गया, उसकी क्यो व्यर्थ चिन्ता करना, भूत का क्या पश्चाताप करते रहना, उसके लिये हर समय क्या रोना ? बीते हुए समय के दुःखद क्षणो को, अप्रिय प्रसंगो को, विगत दुःस्वप्नो को भूलने का सार्थक प्रयास कीजिए और केवल भविष्य की सुनहरी किरणो मे सराबोर होने का प्रयत्न कीजिए। भूतकाल की इन भूल-चूको को स्मरणकर अपनी शारीरिक एवं कल्पनाशील क्षमताओ को कुंठित करने का प्रयास न कीजिए। विगत की गलतियो को बार-बार याद करने की अपेक्षा उन गलतियो से सबक सीखने का यत्न कीजिए और भविष्य मे वैसी ही गलतियां दोहराने की भूल मत कीजिए। वर्तमान को सुन्दरतम बनाइए और उसी मे पूर्णता से जीने का प्रयत्न कीजिए। खुशियो की तूलिका उठाइए और अपने जीवन को सफलता-उल्लास के इन्द्रधनुषी रंग प्रदान करने मे जुट जाइए।

    9. अपने सौभाग्य को आमन्त्रित कीजिए- अपने मस्तिष्क मे सौभाग्यशाली विचारधारा की बारात सजाइए और इस सौभाग्यशाली विचारधारा की बारात मे दूल्हा बना मस्तिष्क को हर प्रकार से रिझाइए ताकि यह दूल्हा सुगमता से अत्यन्त सुन्दर आपकी सफलता रूपी दुल्हन को रिझा सके ध्यान रखिए, सौभाग्यशाली विचारधारा ही आपके सौभाग्य को बलपूर्वक आकर्षित करती है

    10. अपने ईश्वर के प्रति श्रद्धा रखिए- ईश्वर मे अपका दृढ़ विश्वास आपकी समस्त बाधाओ को नष्ट करने मे अविश्वसनीय रूप से समर्थ है इसलिए ईश्वर के प्रति अपने दृढ़ विश्वास को किसी भी स्थिति मे कमजोर न होने दीजिए। यह अखण्ड, दृढ़ विश्वास ही आपकी मंजिल को आपको निकट खींच लायेगा और अवश्य ही खींच लायेगा जब आप महान् साहित्यकार एच. डब्ल्यू. लोगफैलो के इन शब्दो पर भी मनन करने का सार्थक प्रयत्न करेगे-‘‘महान् व्यक्तियो को जो श्रेष्ठ प्रतिष्ठा प्राप्त हुई, वह इन महापुरुषो को अनायास एक ही प्रयास मे प्रयास मे प्राप्त नहीं हुई। जब उनके अन्य साथी सोए पडे थे, तब वे एकाग्रचित्त, शान्ति से आत्मोत्थान की दिशा मे प्रयत्नशील थे इस प्रकार वे सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचकर महान् बने’’

    महानता-अर्जन के सिद्धान्तो का वर्णन करते हुए बैजामिन डिजरायली ने उद्घाटित किया था कि-‘‘अपने मस्तिष्क को महान् विचारो से पोषित करो नायकत्व मे विश्वास दृढ़ करने वाला ही स्वयं को नायक बनाता है’’ आप महान् है, अपने इस विश्वास को दृढ़ता प्रदान कीजिए और स्वयं से कहिए-मै भी महान् हूँ, महान् हूँ, महान् हूँ।

Powered byKuchKhasKhabar.com