Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. कई बार हार्डडिस्क क्रैश होने या लैपटॉप के चोरी या खोने के बाद सबसे बड़ी
    टेंशन होती है डाटा कैसे हासिल किया जाए। पेनड्राइव में भी आप सीमित
    मात्रा में ही डाटा स्टोर कर सकते हैं। लेकिन अगर पेनड्राइव भी गुम जाए
    तो क्या करेंगे? ऐसे में ऑनलाइन डाटा स्टोरेज सबसे बेस्ट ऑप्शन है, जहां
    यूजर डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं और उसे कभी भी-कहीं भी एक्सेस कर सकते
    हैं। जानिए कुछ बेस्ट ऑनलाइन डाटा स्टोरेज ऑप्शंस के बारे में..

    ADri1e

    एड्राइव उन कुछ चुनिंदा साइट्स में से एक है जो अपने बेसिक प्लान में
    मेंबर को पर्सनल यूज के लिए 50 जीबी स्टोरेज फ्री देती है। एड्राइव के
    वेब-इंटरफेस सॉफ्टवेयर में यूजर डाटा को स्टोर करने के अलावा एडिट भी कर
    सकते हैं। इसका फायदा यह है कि इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर पीसी पर डाउनलोड
    नहीं करना पड़ता। वहीं डेस्कटॉप क्लाइंट को डाउनलोड करने का ऑप्शन सिर्फ
    पेड प्लांस में है। यूजर इसके फाइल मैनेजर विंडो में स्टोर डाटा को बड़ी
    आसानी से सर्च कर सकते हैं। वहीं एड्राइव मल्टीटॉस्किंग है, जहां यूजर
    अपलोडिंग के दौरान डाउनलोडिंग भी कर सकते हैं। एड्राइव पर यूजर एमएस ऑफिस
    शीट्स, फोल्डर्स, एप्लीकेशंस, फोटोग्राफ्स, म्यूजिक और वीडियो फाइल्स
    वगैरह स्टोर कर सकते हैं। वहीं डाटा की ऑनलाइन शेयरिंग का भी ऑप्शन है।
    एड्राइव की जोहो एडीटर एप्लीकेशन से यूजर वर्ड डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन ही
    एडिट और सेव कर सकते हैं।

    वेब लिंक : 222.adri1e.com

    Badongo

    ऑनलाइन स्टोरेज में यह अकेली ऐसी साइट है जो फ्री में अनलिमिटेड ऑनलाइन
    स्टोरेज का ऑफर दे रही है। लेकिन इसमें पेंच यह है कि फ्री यूजर्स एक दिन
    में 4.8 जीबी डाटा ही डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोडिंग स्पीड 500
    केबीपीएस तक ही सीमित रहती है। साथ ही एक बार में एक ही फाइल डाउनलोड कर
    सकते हैं। वहीं बाडोंगो में यूजर कई तरह से अपने अकाउंट को एक्सेस कर
    सकते हैं। यहां यूजर वेब फाइल मैनेजर के अलावा विंडोज, मैक पीसी या आईफोन
    पर भी एक्सेस कर सकते हैं। वेब फाइल मैनेजर पर यूजर फोल्डर बनाने के
    अलावा मल्टीपल फाइल्स भी अपलोड कर सकते हैं। वहीं डेस्कटॉप फाइल मैनेजर
    पर ड्रैग एंड ड्रॉप का भी ऑप्शन है।

    वेब लिंक : 222.badongo.com

    Bo3

    बॉक्स पर यूजर 5 जीबी से 50 जीबी तक का स्टोरेज फ्री पा सकते हैं, लेकिन
    यह निर्भर करता है यूजर के साइन-अप पर। अगर यूजर डेस्कटॉप साइन-अप का
    ऑप्शन चुनता है तो उसे 5 जीबी स्टोरेज फ्री मिलता है वहीं आईपैड एप को
    साइन-अप करने पर 50 जीबी स्टोरेज फ्री मिलता है। वहीं विंडोज या मैक यूज
    करने वाले डेस्कटॉप क्लाइंट्स के लिए सिंक का ऑप्शन नहीं है। बॉक्स की
    एंड्रॉयड, टेबलेट, आईफोन-आईपैड, ब्लैकबेरी या प्लेबुक एप्स भी उपलब्ध
    हैं। एप्स यूज करने वाले कंटेंट को अपलोड करने के अलावा ईमेल लिंक्स से
    फाइल्स शेयर भी कर सकते हैं। बॉक्स की खूबी है कि इसके वेब बेस्ड फाइल
    मैनेजर से यूजर पीसी से फाइल्स को ड्रेग या ड्रॉप कर सकते हैं। साथ ही
    फोल्डर क्रिएट करने के साथ-साथ गूगल डॉक्स की मदद से वर्ड या एक्सेल
    डॉक्यूमेंट्स भी बना सकते हैं।

    वेब लिंक : 222.bo3.com

    DropBo3

    ऑनलाइन स्टोरेज के मामले में ड्रॉपबॉक्स सबसे बेस्ट है। हालांकि
    ड्रॉपबॉक्स के बेसिक प्लान में यूजर को केवल 2 जीबी का स्टोरेज फ्री
    मिलता है। ड्रॉपबॉक्स पर फाइल शेयरिंग के साथ-साथ सिंक भी कर सकते हैं।
    ड्रॉपबॉक्स की सबसे बड़ी खूबी है कि यूजर डाटा को आईफोन-आईपैड, एंड्रॉयड,
    ब्लैकबेरी और सिंबियन एप्स से डिवाइसेज पर भी एक्सेस और अपलोड कर सकते
    हैं। हालांकि ड्रॉपबॉक्स पर 2 जीबी ही फ्री स्पेस मिलता है लेकिन
    फ्रेंड्स को इनवाइट करके मुफ्त में ही स्पेस बढ़ा सकते हैं। ड्रॉपबॉक्स
    को एक्सेस करने के लिए किसी ब्राउजर की जरूरत नहीं पड़ती। यूजर अगर ऑफलाइन
    है तो भी डेस्कटॉप पर सेव एप्लीकेशन ऑटोमेटिक सिंक करती रहेगी और ऑनलाइन
    होते ही ड्रॉपबॉक्स पर ऑटोमेटिक अपडेट हो जाएगा।

    वेब लिंक : 222.dropbo3.com

    Microsoft Sk4Dri1e

    फ्री में डाटा स्टोज चाहने वालों के लिए स्काइड्राइव भी अच्छा ऑप्शन है।
    स्काईड्राइव 25 जीबी का फ्री स्टोरेज देता है और विंडोज एक्सप्लोरर की
    तरह ही काम करता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि ऑफिस डॉक्यूमेंट्स को भी
    स्काइड्राइव के फाइल मैनेजर में ही क्रिएट और सेव किया जा सकता है। साथ
    ही यूजर फाइल्स को शेयर भी कर सकते हैं। स्काइड्राइव में भी हार्डड्राइव
    से फाइल्स को ड्रेग और ड्रॉप करने का ऑप्शन है। स्काईड्राइव को यूजर
    वेब-इंटरफेस साफ्टवेयर से ही एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही यूजर विंडोज
    फोन, आईफोन पर स्काईड्राइव को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर एक
    बार में 50 एमबी की फाइल ही डाउनलोड या अपलोड कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट
    ऑफिस से स्काईड्राइव में मौजूद ऑफिस डॉक्यूमेंट्स को सीधे एडिट कर सकते
    हैं।

    वेब लिंक : sk4dri1e.li1e.com

    Glide Gdri1e

    माइक्रोसॉफ्ट स्काइड्राइव की तरह ग्लाइड में भी 30 जीबी फ्री ऑनलाइन
    स्टोरेज मिलता है। ग्लाइड में फाइल साइज अपलोडिंग या डाउनलोडिंग की बंदिश
    नहीं है। ग्लाइड को पीसी यूजर्स किसी डेस्कटॉप क्लाइंट सॉफ्टवेयर की बजाय
    वेब-इंटरफेस ब्राउजर से ही एक्सेस कर सकते हैं। ग्लाइड में कलेंडर,
    कान्टेक्ट्स, फोटो एडिटर, मीटिंग मैनेजर और मीडिया प्लेयर जैसे ऑप्शन भी
    हैं।

    वेब लिंक : gglidesociet4.com

  2. 0 comments:

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com