Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में








































  1. ट्रेन में सफर करते हुए इंटरनेट के जरिए जुड़ा रह पाना जल्द ही बिना डाटा कार्ड के भी संभव होगा। ऐसे में रास्ते में किसी जगह इंटरनेट कनेक्टिविटी के टूटने का डर भी खत्म हो जाएगा। इसके लिए रेलवे की बहुप्रतीक्षित योजना को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हरी झंडी दे दी है। 

    इंटरनेट के लिए सैटेलाइट के कू बैंड की फ्रिक्वेंसी के इस्तेमाल की इजाजत इसरो ने दे दी है। यह पहला मौका होगा जब जब चलती ट्रेन में भी इंटरनेट का मजा सैटेलाइट के जरिए ले सकेंगे।

    कैसे काम करेगा ट्रेन में इंटरनेट इस काम को मुंबई की एक कंपनी अंजाम देगी। इसके तहत एक एंटीना ट्रेन के इंजन के पास लगाया जाएगा और ट्रेन के डिब्बों को वाई-फाई के जरिए जोड़ा जाएगा। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को मोबाइल पर एक पासवर्ड दिया जाएगा।
    टीटीई से एक नंबर लेकर उस पर डायल करने से यह पासवर्ड हासिल किया जा सकेगा। इस पासवर्ड का उपयोग कर यात्री अपने लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल पर इंटरनेट को शुरू कर सकते हैं।
    रेलवे ने पहले भी चलती ट्रेन में इंटरनेट की सेवा मुहैया कराने के लिए यह प्रस्ताव रखा था, लेकिन इसरो से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण अभी तक यह संभव नहीं हो पाया है। इंटरनेट के लिए सैटेलाइट की फ्रिक्वेंसी के इस्तेमाल के लिए इसरो से मंजूरी लेना जरूरी है। एक अधिकारी ने बताया कि अब इजाजत मिल चुकी है और जल्द ही योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा
    प्रस्ताव के मुताबिक सबसे पहले ट्रायल के लिए हावड़ा-राजधानी में सैटेलाइट से इंटरनेट के संचालन के लिए अपलिंकिंग की सुविधा दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है इसलिए इसमें किसी भी यात्री से इंटरनेट के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    रेलवे ने हावड़ा राजधानी में इंटरनेट के इस प्रोजेक्ट के लिए 6.30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस काम को मुंबई की एक कंपनी अंजाम देगी। इसके तहत एक एंटीना ट्रेन के इंजन के पास लगाया जाएगा और ट्रेन के डिब्बों को वाई-फाई के जरिए जोड़ा जाएगा। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को मोबाइल पर एक पासवर्ड दिया जाएगा।

    टीटीई से एक नंबर लेकर उस पर डायल करने से यह पासवर्ड हासिल किया जा सकेगा। इस पासवर्ड का उपयोग कर यात्री अपने लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल पर इंटरनेट को शुरू कर सकते हैं। यदि पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो अन्य टे्रनों को भी इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए सैटेलाइट से जोड़ा जाएगा।

    kuchkhaskhabar@gmail.com


  2. मोटी कमाई करना हर किसी का सपना होता है फिर चाहे वो नौकरीपेशे वाला इंसान हो, कारोबारी हो या फिर बेरोजगार। इसके लिए लोग अलग-अलग तरह से कई सकारात्मक प्रयास भी करते हैं। इन सबके बीच अगर आपके पास थोड़ा फ्री टाइम है और इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो ऑनलाइन कमाई आपकी आमदनी बढ़ाने का एक शानदार जरिया है। वो भी यह कमाई घर पर बैठकर भी की जा सकती है। 

    कम समय में ज्यादा कमाई वाला प्लेटफॉर्म होने के चलते और इसके बढ़ते तरीकों के बीचऑनलाइन कमाई से जुड़े जालसाजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में ऑनलाइन कमाई को लेकर सतर्क रहने की भी जरूरत रहती है।

    आज आपको ऑनलाइन कमाई करने के कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बताने जा रहा है। इन तरीकों की मदद से आप अपनी जेब में कुछ एक्स्ट्रा पैसे एड कर सकेंगे।




    सेल्फ पब्लिश बुक अगर आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं। इन्हीं साइटों में से एक है अमेजन। अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिसिंग के नाम से यह फीचर चलाती है। इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है। इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है



    ऐप्स का बिजनेस स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए लाखों ऐप्लिकेशन बन और बिक रही हैं। अगर आपके पास ऐप बनाने के लिए अच्छा आइडिया है तो भी आप किसी डेवलपर की सेवाएं लेकर अपनी ऐप बनवा सकते हैं।' ऐप बनाने के बाद 30-100 डॉलर की सालाना फीस चुका कर आप गूगल, ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।



    यू ट्यूब से कमाई यू ट्यूब अब आपके ओरिजनल वीडियो को ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूट कर, उससे होने वाली कमाई में आपको हिस्सा देने जा रही है। यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को सबसे पहल पहले www.youtube.com/creators/partner.html पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एप्लाई करना होगा। यूजर्स को इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने वीडियो अपलोड करना होगा। यू ट्यूब की टेक्निकल कमेटी ऑरीजनलिटी और क्वालिटी का परीक्षण करेगी। इसके बाद वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापन का हिस्सा यूजर्स को दिया जाएगा।
    फोटो बेचकर करें कमाई फोटो स्टॉक रखने वाली वेबसाइट भी आपके ऑनलाइन कमाई का जरिया बन सकती है। दुनिया भर में www.shutterstock.com, www.shutterpoint.com और www. istockphoto.com जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीदकर उसका भुगतान करती हैं। इसमें साइट के मेंबर को अपनी फोटो को साइट पर सब्मिट करना होता है। फिर उसके बाद साइट की पॉलिसी के अनुसार आप 15 से 85 फीसदी तक रॉयल्टी पा सकते हैं।





    ऑनलाइन पुराने सामान बेचकर करें कमाई आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से ये एक तरीका है। इसमें आप अपने घर में रखे पुराने सामानों को ऑनलाइन बेचकर कमाई कर सकते हैं। कई वेबसाइट आपको इन यूजलेस सामानों के लिए मुफ्त ऐड देने की सुविधा देती हैं। इसके सहारे पुराने सामानों की फोटो www.olx.in, www.quickr.com और craigslist.co.in जैसी कई साइटों पर अपडेट कर उसे बेचने से कमाई कर सकते हैं।

    ऑनलाइन वर्क ऑनलाइन वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ये जालसाज पैसे देने का वादा कर ऑनलाइन काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं। दैनिकभास्कर डॉट कॉम ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की नसीहत देते हुए आपको ऑनलाइन वर्क करके कमाई करने का फंडा बता रहा है। www.odesk.com और www.elance.com. जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है। इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आप साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रेक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है। काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है। दुनिया भर में कई वेबसाइट ऐसा करती हैं।

    ई-टच्यूटर ई-टच्यूटर भी ऑनलाइन कमाई के चर्चित तरीकों में से एक है। कई वेबसाइट अलग-अलग विषयों को लेकर लोगों से पेड ई-टच्यूटर की सुविधा लेती हैं। इनमें www.tutorvista.com और www.2tion.net जैसी साइटें प्रमुख हैं। यूजर ऐसी ही साइटों पर खुद को रजिस्टर कर चंद घंटे पढ़ाकर मोटी कमाई कर सकता है।

    गूगल एडसेंस गूगल एड सेंस के जरिए आप ब्लॉग पर विज्ञापन भी लगा सकते हैं, जिससे कुछ कमाई का जरिया बन सकता है। गूगल की सेवा adsense के द्वारा दिए जा रहे विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगायें। यह आपको हर उस क्लिक के लिए भुगतान करेगा जो आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन पर होगा। Google adsense आपको कई तरह के विज्ञापन देता है जैसे वीडियो, चित्र, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि। आप इनमे से अपने लिए बेहतर विज्ञापन चुने और अपने ब्लॉग पर लगायें।

    बायसेल एड यह भी एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है। इसके जरिए सीधे विज्ञापन बेचे जा सकते हैं। आपके ब्लॉग को दिए गए विज्ञापन के एवज में यह अपनी कमीशन लेते हैं। इसके विज्ञापनदाता से आपका सीधा संपर्क नहीं होता।
    पेड रिव्यू सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना। अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है।

    ब्लॉग पर ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर आप अपने ब्लॉग की मदद से अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट बेचकर भी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके ब्लॉग से 10 से 12 हजार प्रोडक्ट हर रोज बिकते हैं तो आप करीब 7-8 हजार रुपये प्रति माह कमा सकते हैं। दुनिया में कई वेबसाइट उनके उत्पादों को ऑनलाइन बेचने पर कमीशन देते हैं। इनमें से कुछ वेबसाइट हैं १.clickbank.com २. Commissionjunction.com ३.Amazon affiliate।

    kuchkhaskhabar@gmail.com

  3. 1 लीटर में 200 किलोमीटर: इंडियन लड़कों ने बनाई सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार

    के.जे. सोमैया कॉलेज के लड़कों ने कमाल कर दिया है. बड़ी-बड़ी कंपनियां, बड़े-बड़े ऑटोमोबाइल इंजीनियर जिस चीज का सिर्फ सपना भर देखते हैं, उसे सच कर दिखाया इन लड़कों ने. जी हां, इन्होंने ऐसी कार डिजायन कर बनाई है, जो एक लीटर पेट्रोल से 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. 
    के.जे. सोमैया कॉलेज के सेकेंड इयर के लड़कों ने इस वन-सीटर कार को डिजायन किया है. 35 सीसी इंजन वाले इस कार की बॉडी फाइबर ग्लास से बनाई गई है और इसका शेप डोल्फिन की तरह है. कार का नाम रखा है - जुगाड़ 13. है न मजेदार अविष्कार! जहां एक ओर तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे वाहन राहत की सांस देते हैं.

    के.जे. सोमैया कॉलेज की यह टीम इस साल जुलाई में शेल इको मैराथन इंटरनेशनल कम्पीटीशन में हिस्सा लेने मलेशिया के सेपांग इंटरनेशनल सर्किट जा रही है. शेल इको मैराथन इंटरनेशनल कम्पीटीशन में कुल 150 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

    इस टीम में के.जे. सोमैया कॉलेज के इलेक्ट्रानिक और मैकेनिकल डिपार्टमेंट के कुल 40 लड़के हैं. इन लड़कों ने अपन दम पर यामाहा, न्यासा और ओम फ्रेट्स को अपना मार्केटिंग पार्टनर बनाया है. ओम फ्रेट्स ने इनके बनाए कार को मलेशिया तक बिना किसी शुल्क के पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

  4. Google ने बदला Gmail Inbox का डिजाइन, जानें क्‍या होगा नया

    गूगल अपने इनोवेशन और नयापन के लिए जाना जाता है. एक बार फिर से गूगल ने जीमेल यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके फीचर्स में कुछ नया जोड़ा है. गूगल ने जीमेल इनबॉक्स के डिजायन को पीसी और मोबाइल दोनों तरह के यूजर को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज किया है.
    हमारे-आपके ईमेल पर तरह-तरह के मेल आते रहते हैं. दोस्तों के मेल, सोशल-नेट्वर्किंग नोटिफिकेशन, डील्स-ऑफर, कंपनी और काम के मेल आदि-आदि. कभी-कभी इतने सारे मेल के बीच यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि किसे प्राथमिकता दी जाए? इंसान इतने सारे मेल के बीच खो सा जाता है. 
    जीमेल यूजर्स को इन परेशानियों से बचाने के लिए गूगल ने इसमें कुछ बदलाव कर इसको नए अवतार में उतारने का प्लान बनाया है और इसका डिजायन भी तैयार कर लिया है. अपने नए अवतार में जीमेल का इनबॉक्स काफी यूजर-फ्रेंडली होगा. इसमें आपको अलग-अलग टैब भी दिया गया है, ताकि अपनी सुविधा अनुसार ईमेल को उसमें रख सकें. मोबाइल के लिए इसमें स्वाइप टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है. 
    पुराने वाले जीमेल से जो खुश हैं, उन्हें भी चिंता करने की जरुरत नहीं है. गूगल नए के साथ-साथ पुराने डिजायन का भी ऑप्शन यूजर्स को देगा.
    Google ने बदला Gmail Inbox का डिजाइन, जानें क्‍या होगा नया

    ईमेल को कैसे कर सकते हैं अन-चेन (unchain): 
    अगर आपके पास किसी का कोई मेल आया है, और उसमें कोई रिप्लाई आता है, तो यह चेन बना जाता है. यह चेन तब तक चलता रहता है, जब तक इस मेल से जुड़ा कोई भी आदमी रिप्लाई करता रहता है. 
    जीमेल ने अभी हाल ही में इससे बचने के लिए एक ऑप्शन अपने यूजर्स को दिया है. इसके लिए आपको जीमेल सेटिंग्स में जाकर कन्वर्सेशन व्यू टैब में जाना होगा. यहां ऑफ पोजीशन को क्लिक कर दीजिए. अब सबसे नीचे जाकर सेव चेंजेज को क्लिक कीजिए. अब आप हो गए अन-चेन (unchain).

    Google ने बदला Gmail Inbox का डिजाइन, जानें क्‍या होगा नया

    बड़े फ़ाइल साइज वाले मेल को कैसे करें जीमेल में सर्च: 
    जीमेल अभी तक ऐसी कोई सुविधा अपने यूजर्स को नहीं दिया है. हालांकि इसके सर्च बार में has:attachment करके डालने से यह वैसे मेल की लिस्ट दिखा देगा, जिनमें कोई फाइल्स अटैच है. अगर आपको किसी पुरानी फाइल को खोजना है तो सर्च बार में डालिए - has:attachment before:2010/06/01. यानी अपनी इच्छा के अनुसार डेट को डालने से आपको वैसे फाइल्स दिख जाएंगे.


    Google ने बदला Gmail Inbox का डिजाइन, जानें क्‍या होगा नया

    आइपैड में कैसे लॉग-इन करें जीमेल:
    आइपैड सफारी ब्राउजर से नेविगेट करके आप जीमेल को लॉग-इन कर सकते हैं. 
    इसके अलावा आप इसके सेटिंग ऐप में जाकर मेल, कॉन्टैक्ट्स, कैलेण्डर वाले साइडबार को टच कीजिए. अकाउंट्स के ड्रॉप-डाउन में ऐड अकाउंट कीजिए और जीमेल को टच कीजिए. यहां अपना नाम, ईमेल एड्रेस, पासवर्ड और क्या मेल सर्विस को जो नाम देना चाहते हैं, उसकी डिटेल्स देनी होगी. बस आपका काम हो गया.

    kuchkhaskhabar@gmail.com



  5. अवसर हर व्यक्ति के द्वार पर दस्तक देता है ,
    कुछ व्यक्ति उस की आहट को ही नहीं सुन पते ,
    कुछ व्यक्ति सुनकर भी अनसुना कर देते है,
    कुछेक व्यक्ति ही इस दिशा में प्रस्थान के लिये कदम उठाते है !

  6. राहुल कुछ दिन के लिये अपनी बड़ी बहन सीमा के घर गया बहा इस ने देखा की
    दीदी सारा दिन अपनी बूढी बीमार सास की सेवा करती रहती है ,सेवा करते ही
    इस का सारा दिन बीत जाता है ,

    एक दिन राहुल मोका देख कर सीमा से पूछता है की दीदी इतनी सेवा तो कोई
    अपनी जनम देने वाली माँ की बी नहीं करता है ,

    आप क्यों इस बूढी ओरत के पीछे अपनी जिन्दगी नरक बना रही हो ,राहुल की बात
    सुनकर सीमा हस कर बोली की में अपनी जिन्दगी नरक नहीं बना रही हु ,बल्कि
    नरक होने से बचा रही हु ,तुमरे जीजा जी को कोई आमदनी नहीं है ,इस बूढी
    सास की पेशन से ही घर चलता है ,अगर जे मर गी तो पेशन बंद हो जाये गी ,और
    हम दाने दाने को मोताज़ हो जाये गे ,समझे मेरे राहुल जी .

    अपनी सस्कारी शुशील बहु का तर्क सुनकर खाट पर पड़ी बूढी सास की आँखों से
    आसू निकल पड़े,

    Kuchkhaskhabar@gmail.com

  7. अगर आप का बच्चा कही गुम हो चूका है .जा आप का कोई अपना कही गुम हो चूका
    है,तो आज में आप को एक वेबसाइट के बारे में बताता हु जिस वेबसाइट से बोहत
    लोगो को अपने गुम हुए बच्चे जा अपने मिले है. अगर आप के साथ ऐसा कुछ होता
    है , तो आप इस वेबसाइट को ओपन करे और इस मै आप अपने बच्चे का फोटो और नाम
    अता पता दे , इस वेबसाइट मै आप को कुछ मोबाइल नो दे रखे है, आप उन नो पर
    पर बी बता सकते हो .और फोटो नाम अता पता लिख कर मेल कर सकते हो ,ये ही सब
    से अच्ही वेबसाइट है .


    Website ................www.brandbihar.com
    Email.....................info@brandbihar.com


    kuchkhaskhabar@gmail.com

  8. दिल की परिभाषाओं को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता। इसे सिर्फ महसूस
    किया जा सकता है। प्यार भावनाओं की मिट्टी में, आकांक्षाओं की बेल पर
    खिलने वाला वह फूल है, जिसे देखा नहीं जा सकता, फिर भी उसकी मंद और भीनी
    सुगंध हमें और हमारी भावनाओं को मदहोश कर देती है।


    तभी तो कहते हैं कि प्रेम नाम है डूब जाने का, खुद को भूल जाने का, अपने
    आपको बिसार देने का, तन्मय होने का। वाक्य- प्रेम के ये जज्बात, जहां आकर
    सारे शब्दों के अर्थ, अर्थहीन हो जाते हैं, वही से प्रेम का यह बीज
    अंकुरित होता है, लेकिन यूं ही तो नहीं आ जाता दिल किसी पर, कुछ तो खास
    बात होती है उसमें जो पहली नजर में दीवाना बना जाती है। यूं तो हर महबूब
    अपनी महबूबा को चाहने की हजार वजहें बताएगा, पर उनमें से कुछ खास वजहें
    ये हैं-

    1. तुम बहुत भोली, मासूम और खुली किताब की तरह हो, जिसके निश्छल मन को
    मैं कभी भी पढ सकता हूं।

    2. तुम्हारी बातों में इतना सीधापन है जो इस मतलबी दुनिया के नियम-कायदों
    से परे है।

    3. तुम्हारा हर वक्त सोते-जागते मेरी चिंता करना मुझे बहुत खास बना जाता
    है और किसी खास अपने के होने का एहसास करा जाता है।

    4. चाहे कोई भी स्थिति हो, तुम हर बात को सिर्फ अपने तक ही रखती हो।

    5. तुम मेरी हर तकलीफ की दवा हो।

    6. तुम्हारा साथ मेरे अधूरेपन को पूरा करता है।

    7. मद्धिम रोशनी, संगीत की मधुर धुन, मैं और तुम, यही तो है हमारा एक
    प्यारा-सा सपना।

    8. तुम मेरी जिंदगी का एक अनोखा एहसास हो, जिसे मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया।

    9. मेरे जीवन की सारी सुखद कहानी के अध्याय तुम्ही से शुरू होते हैं और
    तुम्हीं पर खत्म होते हैं।

    10. तुम मेरी जिंदगी में रोशनी भर, उसे हर पल एक नयी प्रेरणा देती हो।

    11. एक-दूसरे के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते, एक कदम भी नहीं चल सकते।

    12. तुमने मुझे प्यार के सही मायने सिखाए, जिंदगी को बेहतर ढंग से जीना सिखाया।

    13. मुझ पर हमेशा तुम्हारा ये अटूट विश्वास ही है, जो मुहब्बत की लौ को
    जलाए रखता है।

    14. जब भी कभी मैं उदास होता हूं या रोने का मन करता है तब तुम्हारा कंधा
    हमेशा मुझे सहारा देने के लिए मौजूद होता है।

    15. मेरी हर गैर जरूरी बात को भी तुम्हारा ध्यान से सुनना और फिर मुझे
    टकटकी लगाकर देखते रहने की तुम्हारी वो अदा मुझे दीवाना कर देने के लिए
    काफी होती है।

    16. तुम्हारी प्यार भरी नजर का एक बार दीदार हो जाए तो दिन कैसे बीत जाता
    है पता ही नहीं चलता।

    17. जब हम साथ होते हैं तो लगता है कि काश! ये वक्त बस यही ठहर जाए।

    18. तुम्हारा स्नेह मुझे कामयाबी के बाद भी यह एहसास कराता है कि अभी और
    आगे जाना है।

    19. तुम्हारे साथ बिताया गया हर एक लम्हा मेरी जिंदगी की बेशकीमती दौलत है।

    20. तुम्हारी झील-सी आंखों में मैं अपने सारे ख्वाब मुकम्मल होते हुए देखता हूं।

    21. तुम्हारी हंसी की खनखनाहट मेरी आत्मा तक को सुकून पहुंचाती है।

    22. तुम मेरे बिना कहे ही मेरी हर बात जाने कैसे समझ लेती हो।

    23. खराब से खराब परिस्थितियों में भी मेरे प्रति तुम्हारी चाह कभी कम
    नहीं हुई। मेरे जीवन का हर पल, हर दिन, हर लम्हा तुम्हारे लिए है।

    24. तुमसे प्यार की कई व अनगिनत वजहें हैं, पर तुमसे प्यार की सबसे अहम
    वजह यही है कि तुम मेरी जिंदगी हो और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।

  9. ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज 111 साल की महिला यूनिस बोमन का दावा है कि वह
    रोज शहद की एक बूंद का सेवन करती है और यही उसकी दीर्घायु का राज है। इस
    महिला का दावा है कि उसने कभी धूम्रपान या शराब का सेवन नहीं किया। 1898
    में वह पैदा हुई और तबसे उसने ब्रिटिश राजसिंहासन पर छह राजा—रानियों और
    22 प्रधानमंत्रियों को देखा है।

    उनके मुताबिक उनका जीवन सादगीपूर्ण है, उनकी याददाश्त बहुत तेज है। इसका
    श्रेय शहद को है। उनकी छह संतानें, 17 पोते—पोतियां, 32
    पड़पोते—पड़पोतियां और उनकी पांच संतानें हैं। वह हमेशा मुस्कराती रहती
    हैं।

  10. बादशाह का नियम था कि रात को भेष बदलकर गज़नी की गलियों में घूमा करता
    था। एक रात उसे कुछ आदमी छिपछिप कर चलते दिखई दिये। वह भी उनकी तरफ बढ़ा।
    चोरों ने उसे देखा तो वे ठहर गये और उससे पूछने लगे, ''भाई, तुम कौन हो?
    और रात के समय किसलिए घूम रहे हो?'' बादशाह ने कहा, '

    'मैं भी तुम्हारा भाई हूं और आजीविका की तलशा में निकला हूं।'' चोर बड़े
    प्रसन्न हुए और कहने लगे, ''तूने बड़ा अच्छा किया, जो हमारे साथ आ मिला।
    जितने आदमी हों, उतनी ही अधिक सफलता मिलती है। चलो, किसी साहूकार के घर
    चोरी करें।'' जब वे लोग चलने लगे तो उनमें से एक ने कहा, ''पहले यह
    निश्चय होना चाहिए कि कौन आदमी किस काम को अच्छी तरह कर सकता है, जिससे
    हम एक-दूसरे के गुणों को जान जायं जो ज्यादा हुनरामन्द हो उसे नेता
    बनायें।''

    यह सुनकर हरएक ने आनी-अपनी खूबियां बतलायीं। एक बोला,
    ''मैं कुत्तो की बोली पहचानता हूं। वे जो कुछ कहें, उसे मैं अच्छी तरह
    समझ लेता हूं। हमारे काम में कुत्तों से बड़ी अड़चन पड़ती है। हम यदि
    बोली जान लें तो हमारा ख़तरा कम हो सकता है और मैं इस काम को बड़ी अच्छी
    तरह कर सकता हूं।''

    दूसरा कहने लगा, ''मेरी आंखों में ऐसी शक्ति है कि जिसे
    अंधेरे में देख लूं, उसे फिर कभी नहीं भूल सकता। और दिन के देखे को
    अंधेरी रात में पहचन सकता हूं। बहुत से लोग हमें पचानकर पकड़वा दिया हैं।
    मैं ऐसे लोगों को तुरन्त भांप लेता हूं और अपने साथियों को सावधान कर
    देता हूं। इस तरह हमारी रक्षा हो जाती है।''

    तीसरी बोला, ''मुझमें ऐसी शक्ति है कि मज़बूत दीवार में
    सेंध लगा सकता हूं और यह काम मैं ऐसी फूर्ती और सफाई से करता हूं कि
    सोनेवालों की आंखें नहीं खुल

    सकतीं और घण्टों का काम मिनटों में हो जाता है।''

    चौथा बोला, ''मेरी सूंघने की शक्ति ऐसी विचित्र है कि ज़मीन में गड़े हुए
    धन को वहां की मिट्टी सूघकर ही बता सकता हूं। मैंने इस काम में इतनी
    योग्यता प्राप्त की है कि शत्रु भी सराहना करते हैं। लोग प्राय: धन को
    धरती में ही गाड़कर रखते हैं। इस वक्त यह हुनर बड़ा काम देता है। मैं इस
    विद्या का पूरा पंडित हूं। मेरे लिए यह काम बड़ा सरल हैं।''

    पांचवे ने कहा, ''मेरे हाथों में ऐशी शक्ति है कि
    ऊंचे-ऊंचे महलों पर बिना सीढ़ी के चढ़ सकता हूं और ऊपर पहुंचकर अपने
    साथियों को भी चढ़ा सकता हूं। तुममें तो कोई ऐसा नहीं होगा, जो यह काम कर
    सके।''

    इस तरह जब सब लोग अपने-अपने गुण बता चुके तो नये चोर से
    बोले, ''तुम भी अपना कमाल बताओ, जिससे हमें अन्दाज हो कि तुम हमारे काम
    में कितनी सहायता कर सकते है।'' बादशाह ने जब यह सुना तो खुश हो कर कहने
    लगा, ''मुझमें ऐसा गुण है, जो तुममें से किसी में भी नहीं है। और वह गुण
    यह है कि मैं अपराधों को क्षमा करा सकता हूं। अगर हम लोग चोरी करते पकड़े
    जायें तो अवश्य सजा पायेंगे। परन्तु मेरी दाढ़ी में यह खूबी है कि उसके
    हिलते ही अपराध क्षमा हो जाते हैं। तुम चोरी करके भी साफ बच सकते हो।
    देखो, कितनी बड़ी ताकत है मेरी दाढ़ी में!''

    बादशाह की यह बात सुनकर सबने एक स्वर में कहा, ''भाई तू
    ही हमारा नेता है। हम सब तेरी ही अधीनता में काम करेंगे, ताकि अगर कहीं
    पकड़े जायें तो बख्शे जा सकें। हमारा बड़ा सौभाग्य है कि तुझ-जैसा
    शक्तिशाली साथी हमें मिला।''

    इस तरह सलाह करके ये लोग वहां से चले। जब बादशाह के महल
    के पास पहुंचे तो कुत्ता भूंका। चोर ने कुत्ते की बोली पहचानकर साथियों
    से कहा कि यह कह रहा है कि बादशाह हैं। इसलिए सावधान होकर चलना चाहिए।
    मगर उसकी बात किसीने नहीं मानी। जब नेता आगे बढ़ता चला गया तो दूसरों ने
    भी उसके संकेत की कोई परवा नहीं की। बादशाह के महल के नीचे पहुंचकर सब
    रुक गये और वहीं चोरी करने का इरादा किया। दूसरा चोर उछलकर महल पर चढ़
    गया। और फिर उसने बाकी चोरों को भी खींच लिया। महल के भीतर घुसकर सेंध
    लगायी और खूब लूट हुई। जिसके जो हाथ लगा, समेटता गया। जब लूट चुके तो
    चलने की तैयारी हुई। जल्दी-जल्दी नीचे उतरे और अपना-अपना रास्ता लिया।
    बादशाह ने सबका नाम-धाम पूछ लिया था। चोर माल-असबाब लेकर चंपत हो गये।

    बादशाह ने मन्त्री को आज्ञा दी कि तुम अमुक स्थान में तुरन्त सिपाही भेजो
    और फलां-फलां लोगों को गिरफ्तार करके मेरे सामने हाजिर करो। मन्त्री ने
    फौरन सिपाही भेज दिये। चोर पकड़े गये और बादशाह के सामने पेश किये गए। जब
    इन लोगों ने बादशाह को देखा तो दूसरे चोर ने कहा है कि ''बड़ा गजब हो
    गया! रात चोरी में बादशाह हमारे साथ था

    और यह वही नया चोर था, जिसने कहा था कि ''मेरी दाढ़ी में वह शक्ति है कि
    उसके हिलते ही अपराध क्षमा हो जाते हैं।''

    सब लोग साहस करके आगे बढ़े और बादशाह का अभिवादन किया। बादशाह ने पूछा,
    ''तुमने चोरी की है?'' सबने एक स्वर में जवाब दिया, ''हां, हूजर ! यह
    अपराध हमसे ही हुआ है।''

    बादशाह ने पूछा, ''तुम लोग कितने थे?''

    चोरों ने कहा, ''हम कुल छ: थे।''

    बादशाह ने पूछा, ''छठा कहां है?''

    चोरों ने कहां, ''अन्नदाता, गुस्ताखी माफ हो। छठे आप ही थे।''

    चारों की यह बात सुनकर सब दरबारी अचंभे में रह गये। इतने
    में बादशाह ने चोरों से फिर पूछा, ''अच्छा, अब तुम क्या चाहते हो?''

    चोरों ने कहा, ''अन्नदाता, हममें से हरएक ने अपना-अपना
    काम कर दिखाया। अब छठे की बारी है। अब आप अपना हुनर दिखायें, जिससे हम
    अपराधियों की जान बचे।''

    यह सुनकर बादशाह मुस्कराया और बोला, ''अच्छा! तुमको माफ
    किया जाता है। आगे से ऐसा काम मत करना।''

    [संसार का बादशाह परमेश्वर तुम्हारे आचराणों को देखने के
    लिए सदैवा तुम्हारे साथ रहता है। उसके साथ समझकर तुम्हें हमेशा उससे डरते
    रहना चाहिए और बुरे कामों की ओर कभी ध्यान नहीं देना चाहिए।

    kuchkhaskhabar@gmail.com

  11. एक दिन एक चोर किसी महिला के कमरे में घुस गया| महिला अकेली थी, चोर ने छुरा
    दिखाकर कहा - "अगर तू शोर मचाएगी तो मैं तुझे मार डालूंगा|"

    महिला बड़ी भली थी वह बोली - "मैं शोर क्यों मचाऊंगी! तुमको मुझसे ज्यादा
    चीजों की जरूरत है| आओ, मैं तुम्हारी मदद करूंगी|"

    उसके बाद उसने अलमारी का ताला खोल दिया और एक-एक कीमती चीज उसके सामने रखने
    लगी| चोर हक्का-बक्का होकर उसकी ओर देखने लगा| स्त्री ने कहा - "तुम्हें जो-जो
    चाहिए खुशी से ले जाओ, ये चीजें तुम्हारे काम आएंगी| मेरे पास तो बेकार पड़ी
    हैं "

    थोड़ी देर में वह महिला देखती क्या है कि चोर की आंखों से आंसू टपक रहे हैं और
    वह बिना कुछ लिए चला गया| अगले दिन उस महिला को एक चिट्ठी मिली| उस चिट्ठी में
    लिखा था ,

    'मुझे घृणा से डर नहीं लगता, कोई गालियां देता है तो उसका भी मुझ पर कोई असर
    नहीं होता| उन्हें सहते-सहते मेरा दिल पत्थर-सा हो गया है, पर मेरी प्यारी
    बहन, प्यार से मेरा दिल मोम हो जाता है| तुमने मुझ पर प्यार बरसाया| मैं उसे
    कभी नहीं भूल सकूंगा|'

    (Arun Kumar-9868716801)

  12. धौलछीना गाँव का एक वृद्ध बड़ा खुराफाती था। बूढ़े ने दोराहे पर लिख दिया था कि
    'जो अपने बाप का बेटा होगा, वह ऊपर वाले रास्ते से जाएगा।'

    इधर किसी गाँव में तीन भाई रहते थे। उनमें सबसे छोटा बुद्धू भोला था। एक दिन
    बुद्धू के दोनों भाई खरीददारी के लिए निकल पड़े। जंगल पार कर जब वे बूढ़े के
    आँगन में पहुँचे तो उसने किस्सा शुरू किया, 'मेरे पास चार भैंस हैं, चारों
    रोजाना दस हजार सेर दूध देती हैं।' दोनों भाई बातों में उलझकर शर्त भूल गए और
    बोल पड़े, 'ऐसा कभी नहीं हो सकता।'

    अब क्या था बुड्ढे ने निकाला उस्तरा और दोनों की नाट काट दी। बेचारे अपना-सा
    मुँह लेकर घर पहुँचे। उन्होंने सोचा बुद्धू के भी नाक-कान कटवाने चाहिए।

    बुद्धू को सौदा लेने भेज दिया गया। बुड्ढे ने उसे भी अपनी शर्त के अनुसार
    ऊट-पटांग कथा सुनाई।

    बूढ़े की कथा के बाद बुद्धू नाथ ने भी किस्सा सुनाने की इच्छा जाहिर की और शर्त
    वही रखी जो बुड्ढे ने रखी थी। बुद्धू नाथ बोला, 'हम सात भाई थे। हमारी सात
    सुंदर पत्नियाँ थीं, लेकिन एक बार तेज आँधी आई और उनको उड़ा ले गई लेकिन आज
    मुझे वह सातों आपके घर में दिखाई दे रही हैं। बोलो 'हाँ' या 'न'।'


    बूढ़ा परेशान। 'हाँ' कहता है तो उसके बेटों की सातों पत्नियाँ जाती हैं और मना
    करता है तो नाक-कान गँवाने पड़ेंगे। बोला, 'अच्छा उनकी कोई निशानी तो होगी।'

    बुद्धू बोला, 'नई-नई शादी होने से उनके हाथ पीले थे'।'

    बुड्ढे ने सातों बहुओं को बुलाकर हाथों को देखा तो सचमुच उनके हाथ पीले पड़े
    थे। बुड्ढे को लगा नाक-कान बचा। बहुएँ तो और आ जाएँगी। इस प्रकार बुद्धू नाथ
    सात बहुओं को लेकर घर लौटा। उसके नकटे भाई और गाँव वाले अवाक्‌ रह गए। तब सभी
    को समझ आ गया कि न तो किसी को मूर्ख समझना चाहिए और न ही अपने ज्ञान पर गर्व
    कर किसी का अपमान करना चाहिए।

    (Arun Kumar-9868716801)

  13. धौलछीना गाँव का एक वृद्ध बड़ा खुराफाती था। बूढ़े ने दोराहे पर लिख दिया था कि
    'जो अपने बाप का बेटा होगा, वह ऊपर वाले रास्ते से जाएगा।'

    इधर किसी गाँव में तीन भाई रहते थे। उनमें सबसे छोटा बुद्धू भोला था। एक दिन
    बुद्धू के दोनों भाई खरीददारी के लिए निकल पड़े। जंगल पार कर जब वे बूढ़े के
    आँगन में पहुँचे तो उसने किस्सा शुरू किया, 'मेरे पास चार भैंस हैं, चारों
    रोजाना दस हजार सेर दूध देती हैं।' दोनों भाई बातों में उलझकर शर्त भूल गए और
    बोल पड़े, 'ऐसा कभी नहीं हो सकता।'

    अब क्या था बुड्ढे ने निकाला उस्तरा और दोनों की नाट काट दी। बेचारे अपना-सा
    मुँह लेकर घर पहुँचे। उन्होंने सोचा बुद्धू के भी नाक-कान कटवाने चाहिए।

    बुद्धू को सौदा लेने भेज दिया गया। बुड्ढे ने उसे भी अपनी शर्त के अनुसार
    ऊट-पटांग कथा सुनाई।

    बूढ़े की कथा के बाद बुद्धू नाथ ने भी किस्सा सुनाने की इच्छा जाहिर की और शर्त
    वही रखी जो बुड्ढे ने रखी थी। बुद्धू नाथ बोला, 'हम सात भाई थे। हमारी सात
    सुंदर पत्नियाँ थीं, लेकिन एक बार तेज आँधी आई और उनको उड़ा ले गई लेकिन आज
    मुझे वह सातों आपके घर में दिखाई दे रही हैं। बोलो 'हाँ' या 'न'।'


    बूढ़ा परेशान। 'हाँ' कहता है तो उसके बेटों की सातों पत्नियाँ जाती हैं और मना
    करता है तो नाक-कान गँवाने पड़ेंगे। बोला, 'अच्छा उनकी कोई निशानी तो होगी।'

    बुद्धू बोला, 'नई-नई शादी होने से उनके हाथ पीले थे'।'

    बुड्ढे ने सातों बहुओं को बुलाकर हाथों को देखा तो सचमुच उनके हाथ पीले पड़े
    थे। बुड्ढे को लगा नाक-कान बचा। बहुएँ तो और आ जाएँगी। इस प्रकार बुद्धू नाथ
    सात बहुओं को लेकर घर लौटा। उसके नकटे भाई और गाँव वाले अवाक्‌ रह गए। तब सभी
    को समझ आ गया कि न तो किसी को मूर्ख समझना चाहिए और न ही अपने ज्ञान पर गर्व
    कर किसी का अपमान करना चाहिए।

    (Arun Kumar-9868716801)

  14. गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    टचस्क्रीन मोबाइल का क्रेज अपने चरम पर है. हालांकि कोई भी चीज कब तक? कुछ तो नयापन होना चाहिए ना! तो टचस्क्रीन के बाद क्या? बिना छुए ही चल जाए कुछ ऐसा हो मोबाइल, यही ना! सही समझे, आपकी इसी समझ और सोच की दिशा में काम भी हो रहा है. सुखद बात यह है कि मोबाइल में टचफ्री टेक्नोलॉजी पर जो रिसर्च किया है, वह कोई और नहीं, एक हिन्दुस्तानी लड़की है.  
    गोवा की एंड्रिया कोलाको ने स्मार्टफोन के लिए टचफ्री टेक्नोलॉजी बनाई है। थ्रीडी सेंसिंग जेस्चर कंट्रोल आधारित इस टेक्नोलॉजी में यूजर अपने फोन की स्क्रीन से थोड़ा ऊपर अंगुलियां फेरेगा तो फोन काम करेगा। एंड्रिया कोलाको मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर रही हैं। उन्हें इंस्टीट्यूट से 55.48 लाख रु. का एंटरप्रन्योर अवॉर्ड भी मिला है। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर से तीन हजार लोगों ने भाग लिया था।

    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    एंड्रिया कोलाको का टैलेंट आज नहीं, पहले से ही दिख गया था. गोवा बोर्ड एग्जाम की दसवीं की परीक्षा 2001 में उन्होंने पूरे गोवा में दूसरा रैंक हासिल किया था. वह गोवा के मरगाव में फातिमा कॉन्वेंट हाई स्कूल की छात्रा थीं. दो साल के बाद बारहवीं की परीक्षा में तो एंड्रिया 96.17 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे गोवा की टॉपर बनीं. फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी में तो उन्होंने 100% मार्क्स लाए थे, जो आज भी गोवा के लिए एक रिकार्ड है.


    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    एंड्रिया ने इसके बाद बिट्स पिलानी (BITS, Pilani) से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग की डिग्री 2007 में ली.

    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद एंड्रिया कोलाको अमेरिका चली गईं. वहां उन्होंने प्रतिष्ठित मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मीडिया टेक्नोलॉजी में 2010 में मास्टर्स डिग्री हासिल की.

    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    2010 में गोवा सरकार ने अपने इस होनहार और मेधावी लड़की को गोवा स्कॉलर्स अवार्ड से सम्मानित किया.

    गोवा की लड़की ने किया कमाल: बिना टच किए ही चलेगा आपका स्मार्टफोन!

    एंड्रिया कोलाको अभी फिलहाल अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टरेट कर रही हैं. 



Powered byKuchKhasKhabar.com